Tejasswi Prakash संग 2025 में शादी की बात से करण कुंद्रा ने झाड़ा पल्ला, एक्ट्रेस की मां को बता दिया AI!
Karan Kundrra Not Ready To Marry With Tejasswi Prakash In 2025: टीवी के चर्चित रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में तेजस्वी प्रकाश की मम्मी ने हिंट दी थी कि एक्ट्रेस और करण कुंद्रा इसी साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इस मामले पर अब खुद करण कुंद्रा ने भी चुप्पी तोड़ी है।



Karan Kundrra Not Ready To Marry With Tejasswi Prakash In 2025: टीवी के चर्चित कपल तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की केमिस्ट्री लोगों को बेहद पसंद है। दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत 'बिग बॉस 15' से हुई थी और अब लोग उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले तेजस्वी प्रकाश की मम्मी ने एक्ट्रेस और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) की शादी का हिंट दिया था। साथ ही ये भी बताया था कि दोनों इसी साल शादी कर सकते हैं, हालांकि तेजस्वी प्रकाश जजेस के सामने मना करती दिखाई दी थीं। वहीं अब शादी की खबरों पर खुद करण कुंद्रा ने चुप्पी तोड़ी है।
यह भी पढ़ें: Tejasswi Prakash और Karan Kundrra इसी साल लेंगे सात फेरे! एक्ट्रेस की मम्मी ने की बात पक्की
करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने अपनी शादी की खबरों को लेकर इंडिया फोरम से बातचीत की। इस दौरान करण कुंद्रा शादी से जुड़ी चीजों से बचते दिखे, साथ ही उन्होंने बातें घुमाने की भी कोशिश की। करण कुंद्रा ने शादी की अफवाहों पर कहा, "नहीं नहीं नहीं, वो एआई था। एआई (आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस।)। आजकल एआई इतना खतरनाक हो गया है ना, मैं बता नहीं सकता आपको बाप रे।" एक्टर की बातों पर उन्हें याद दिलाया गया कि खुद तेजस्वी प्रकाश की मम्मी ने शादी पर मुहर लगाई है। इसपर करण कुंद्रा ने मजाक में जवाब दिया, "मैं बता रहा हूं आपको, वो एआई था।"
बता दें कि करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने एआई को खतरनाक बताया। करण कुंद्रा ने लिखा, "एआई खतरनाक है बाबा बहुत डेंजर।" वहीं करण के एक फैन ने ट्वीट के जवाब में लिखा, "अरे भाई अब तो कर लो, कब से इंतजार कर रहे हैं।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "आई को एआई बना दिया करण पाजी।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
सिकंदर का ट्रेलर देखने के लिए इसलिए राजी हुए थे सलीम खान, सलमान खान का गर्व से फूल गया सीना
Anupama के इस कलाकार को दी गई शो छोड़ने की धमकी, कहा 'एक महिला मुझे बार-बार...'
EXCLUSIVE: सिकंदर में कास्ट करने से पहले रश्मिका को बिल्कुल नहीं जानते थे सलमान खान, इंस्टाग्राम पर देखी थी रील
ऋतिक रोशन ने बेटे रेहान के 19 वें बर्थडे पर लिखा स्पेशल नोट, एक्स वाइफ सुजैन ने यूं किया रिएक्ट
Asim Riaz और Rajat Dalal के बीच स्टेज पर हुई हाथापाई, झगड़ा बढ़ता देख शिखर धवन ने किया बीच-बचाव
Ajab Gajab: शख्स को दो औरतों से हुआ प्यार और दोनों से रचाने चला शादी, छपवाया ऐसा कार्ड देखकर हैरान रह गए लोग
Eid Wishes to Colleagues: अपने सहकर्मियों को देना चाहते हैं ईद की बधाई, तो सोशल मीडिया पर शेयर करें ये मुबारकबाद संदेश, यहां से डाउनलोड करें फोटोज
Chaiti Chhath Puja 2025: चैती छठ 2025 कब है, नोट करें नहाय-खाय और खरना की तारीख
Eid Mubarak Shayari in Hindi: चाँद की चांदनी हो खुशियाँ...इन दो लाइन की शायरी के साथ अपनों को दें ईद उल फितर की मुबारकबाद, देखें हैप्पी ईद 2025 विशेज, इमेज, शायरी
DC vs SRH Live Streaming, IPL 2025: कब और कहां देखें दिल्ली और हैदराबाद मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited