होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Charu and Rajeev Sen: राजीव ने चारू पर लगाया था करण मेहरा संग अफेयर का आरोप, एक्टर ने इस मामले में तोड़ी चुप्पी

Charu Asopa and Rajeev Sen marriage crisis: चारू असोपा और राजीव सेन की शादी खुली किताब बन चुकी है। दोनों एक- दूसरे के खिलाफ बयान बाजी कर रहे हैं। राजीव ने आरोप लगाया था कि चारू का करण मेहरा संग अफेयर है। अब इस मामले में करण ने तोड़ी अपनी चुप्पी।

karan charu karan charu karan charu

karan mehra and charu asopa (image: instagram)

Charu Asopa and Rajeev Sen: चारू असोपा (Charu Aspopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) की शादी इन दिनों सुर्खियों में हैं। दोनों एक- दूसरे को लेकर लगातार चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही चारू असोपा ने राजीव पर मारपीट का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि राजीव मुझ पर शक करता था। अब राजीव ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में चारू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राजीव का हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि चारू का एक्टर करण मेहरा के साथ अफेयर चल रहा है। उन्होंने कहा चारू की मां नीलम असोपा ने मुझे खुद कुछ वॉइस नोट शेयर किए थे, जिसमें से एक चारू और करण मेहरा का रोमांटिक रील भी था।

करण मेहरा का नाम आने के बाद ज्यादातर यूजर्स को लगा कि यहां पर ये रिश्ता क्या कहलाता है कि नैतिक की बात हो रही है। जब करण मेहरा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ मना कर दिया।

करण मेहरा ने तोड़ी चुप्पी

End Of Feed