Me Too के चक्कर में जेल में मरते-मरते बचे Karan Oberoi, सालों बाद छलका एक्टर का दर्द
Karan Oberoi Reveals He Almost Died In Jail: टीवी के मशहूर एक्टर करण ओबरॉय ने अपने गानों और एक्टिंग से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। लेकिन साल 2019 में उन्हें बलात्कार के आरोप के कारण जेल जाना पड़ा था। अब जाकर करण ओबरॉय ने उस बात पर चुप्पी तोड़ी और कहा कि वह जेल में मरते-मरते बचे।
जेल में मौत के मुंह में जाते-जाते मचे करण ओबरॉय
Karan Oberoi Reveals He Almost Died In Jail: अपनी सिंगिंग और एक्टिंग से सुर्खियां बटोरने वाले करण ओबरॉय ने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया। करण ओबरॉय 'जस्सी जैसी कोई नहीं' में भी अहम भूमिका अदा करते नजर आए थे, जिसमें उनके किरदार को खूब पसंद किया गया था। लेकिन 2019 में करण ओबरॉय (Karan Oberoi) बलात्कार के आरोप के कारण चर्चा में आ गए थे। इस मामले में करण ओबरॉय को जेल भी जाना पड़ा था। वह कुछ दिनों बाद जेल से रिहा तो हो गए, लेकिन ये केस अभी भी उनपर बना हुआ है। वहीं अब करण ओबरॉय ने जेल में बिताए दिनों पर चुप्पी तोड़ी है।
यह भी पढ़ें: एक्टिंग छोड़ अब स्पोर्ट्स में हाथ आजमाएंगे Gurmeet Choudhary राष्ट्रीय स्प्रिंटिंग प्रतियोगिता में जल्द लेंगे हिस्सा
करण ओबरॉय (Karan Oberoi) ने बताया कि वह जेल में मरते-मरते बचे थे। सिद्धार्थ कन्नन संग इंटरव्यू में करण ओबरॉय ने इस बारे में कहा, "वो मेरी जिंदगी का सबसे बुरा चरण था। ये मेरे लिए नर्क देखने बराबर था। मतलब मैं कैसे वहां पहुंच गया था। मेरे आसपास कई लोग ऐसे थे जिन्होंने बहुत से लोगों की हत्या की थी। लेकिन वहां कई अपराधी ऐसे भी थे, जो मुझे बचा रहे थे।" करण ओबरॉय ने बताया कि जेल जाने के बाद उन्होंने कई दिनों तक कुछ नहीं खाया पिया।
करण ओबरॉय (Karan Oberoi) ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, "जब आपको पता न हो कि आप अगले दिन जिंदा भी रहेंगे कि नहीं, क्योंकि आप उस स्थिति में मर भी सकते थे। मैंने शुरुआत के 7 दिन तो कुछ नहीं खाया। मैं 9 दिनों तक सोया नहीं था। मुझे ऐसा लगने लगा था कि मैं अपना ये सफर पूरा नहीं कर पाऊंगा। एक बार को मुझे लगा कि घुटन के वजह से मैं मरने वाला हूं। मुझे अपनी आंखों के सामने जिंदगी जाती हुई दिख रही थी। मुझे क्लॉस्ट्रोफोबिया है और उन्होंने मुझे काल कोठरी में डाल दिया था।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited