Me Too के चक्कर में जेल में मरते-मरते बचे Karan Oberoi, सालों बाद छलका एक्टर का दर्द

Karan Oberoi Reveals He Almost Died In Jail: टीवी के मशहूर एक्टर करण ओबरॉय ने अपने गानों और एक्टिंग से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। लेकिन साल 2019 में उन्हें बलात्कार के आरोप के कारण जेल जाना पड़ा था। अब जाकर करण ओबरॉय ने उस बात पर चुप्पी तोड़ी और कहा कि वह जेल में मरते-मरते बचे।

जेल में मौत के मुंह में जाते-जाते मचे करण ओबरॉय

Karan Oberoi Reveals He Almost Died In Jail: अपनी सिंगिंग और एक्टिंग से सुर्खियां बटोरने वाले करण ओबरॉय ने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया। करण ओबरॉय 'जस्सी जैसी कोई नहीं' में भी अहम भूमिका अदा करते नजर आए थे, जिसमें उनके किरदार को खूब पसंद किया गया था। लेकिन 2019 में करण ओबरॉय (Karan Oberoi) बलात्कार के आरोप के कारण चर्चा में आ गए थे। इस मामले में करण ओबरॉय को जेल भी जाना पड़ा था। वह कुछ दिनों बाद जेल से रिहा तो हो गए, लेकिन ये केस अभी भी उनपर बना हुआ है। वहीं अब करण ओबरॉय ने जेल में बिताए दिनों पर चुप्पी तोड़ी है।

करण ओबरॉय (Karan Oberoi) ने बताया कि वह जेल में मरते-मरते बचे थे। सिद्धार्थ कन्नन संग इंटरव्यू में करण ओबरॉय ने इस बारे में कहा, "वो मेरी जिंदगी का सबसे बुरा चरण था। ये मेरे लिए नर्क देखने बराबर था। मतलब मैं कैसे वहां पहुंच गया था। मेरे आसपास कई लोग ऐसे थे जिन्होंने बहुत से लोगों की हत्या की थी। लेकिन वहां कई अपराधी ऐसे भी थे, जो मुझे बचा रहे थे।" करण ओबरॉय ने बताया कि जेल जाने के बाद उन्होंने कई दिनों तक कुछ नहीं खाया पिया।

End Of Feed