करण पटेल का फूटा बॉलीवुड इंडस्ट्री पर गुस्सा, बोले- ग्रुपिज्म ना हो तो आधे एक्टर्स की दुकान हो जाएगी बंद

करण पटेल का लेटेस्ट इंटरव्यू चर्चा में हैं। एक्टर का बॉलीवुड इंडस्ट्री पर गुस्सा फूटा है। एक्टर ने बताया कि कैसे आज भी फिल्म इंडस्ट्री के लोग टीवी स्टार्स को छोटा मानते हैं। टीवी के लोगों को मौका तक नहीं दिया जाता है। एक्टर ने कहा कि अगर इंडस्ट्री के लोग ईमानदारी से काम करें तो चीजें बेहतर हो सकती हैं।

Karan Patel (credit pic: instagram)

एक्टर करण पटेल (Karan Patel) अपनी अपकमिंग फिल्म डरन छू को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। एक्टर इससे पहले कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। एक्टर अपनी नई जर्नी के लिए काफी एक्साइटेड है। करण टीवी इंडस्ट्री का जाना- माना नाम है। एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। एक्टर ने कहा कि इंडस्ट्री में अगर ग्रुपिज्म ना हो तो आधे एक्टर्स की दुकान बंद हो जाएगी।

एक्टर ने आगे कहा कि अगर इंडस्ट्री के लोग इमानदारी के साथ काम करेंगे तो चीजें बेहतर हो सकती हैं। हालांकि अब चीजें पहले से काफी बदल गई है। ऑडियंस भी पहले से ज्यादा समझदार हो गई है। एक्टर से पूछा गया कि नए टैलेंट को मौका क्यूं नहीं मिलता है।

End Of Feed