Don 3 में काम पाने के लिए करणवीर बोहरा ने मांगी दीपिका पादुकोण से मदद, एक्ट्रेस के जवाब ने जीता दिल

करणवीर सिंह इंडस्ट्री का पॉपुलर नाम है। एक्टर ने बताया कि वो डॉन 3 में रणवीर सिंह के अपोजिट काम करना चाहते हैं। एक्टर ने फिल्म में काम पाने के लिए दीपिका पादुकोण को कॉल किया। एक्टर ने कहा कि दीपिका ने उनकी मदद करते हुए कास्टिंग पर्सन का नंबर दिया।

Deepika Padukone and Karanvir Bohra (credit pic: instagram)

टीवी एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक्टर ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिल में अपनी अलग पहचान बनाई है। एक्टर इन दिनों हम रहे ना हम में निगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं। एक्टर ने हाल ही में खुलासा किया कि रणवीर सिंह की डॉन 3 में काम पाने के लिए मैंने दीपिका पादुकोण को मैसेज किया था। एक्टर ने बताया कि दीपिका ने उनके मैसेज का रिप्लाई भी दिया। फैंस दीपिका के इस प्यार भरे जेश्चर को काफी पसंद कर रहे हैं।

करण ने बताया कि जब मुझे पता चला कि रणवीर सिंह डॉन 3 में मेन लीड निभा रहे हैं। मैं उनके अपोजिट में विलेन का रोल प्ले करना चाहता था। मेरे पास फरहान अख्तर या किसी का नंबर नहीं था। लेकिन मेरे पास दीपिका पादुकोण का नंबर था। मैंने दीपिका को मैसेज किया। मैंने कहा ट्राई कर लेते हैं क्योंकि हमें नहीं पता किस्मत साथ दे दे।

End Of Feed