Karishma Ka Karishma की चाइल्ड स्टार Jhanak Shukla ने की सगाई, कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला हुईं इमोशनल

TV child actress Jhanak Shukla Roka ceremony: टीवी चाइल्ड स्टार रहीं झनक शुक्ला ने भी अपने रोका की फोटोज शेयर की हैं जिसमें वो मंगेतर स्वप्निल के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। कपल को एक साथ बैठे हुए देखा जा सकता है। हालांकि रोका एक साधारण पारिवारिक मामला था।

Jhanak Shukla Roka photos

Jhanak Shukla Roka photos

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Jhanak shukla engaged boyfriend swapnil suryawanshi: 90 के दशक के हिट टेलीविजन सीरियल करिश्मा का करिश्मा की चाइल्ड स्टार जनक शुक्ला अब काफी बड़ी हो चुकी हैं। अपनी क्यूटनेस से लाखों दिलों की धड़कन बनने वालीं जनक शुक्ला एक्टिंग से दूर हैं। अब अभिनेत्री जनक शुक्ला अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू कर रही है क्योंकि उन्होंने अपने प्रेमी स्वप्निल सूर्यवंशी से सगाई कर ली है। जी हां, जनक शुक्ला का रोका हो गया है। फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में जनक शुक्ला और फिटनेस ट्रेनर स्वप्निल सूर्यवंशी की सगाई सेरेमनी हुई। झनक की मां और अभिनेत्री सुप्रिया शुक्ला ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रोका की एक तस्वीर शेयर की है। इन फोटोज में सुप्रिया बेटी की सगाई में खुशी के कारण इमोशनल नजर आईं।

झनक शुक्ला ने भी अपने रोका की फोटोज शेयर की हैं जिसमें वो मंगेतर स्वप्निल के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। कपल को एक साथ बैठे हुए देखा जा सकता है। हालांकि रोका एक साधारण पारिवारिक मामला था। झलक के पोस्ट के कमेंट सेक्शन में मशहूर हस्तियों और उनके करीबी दोस्तों ने ढेर सारी बधाईयां दी हैं। सुप्रिया शुक्ला के सह-कलाकारों जैसे श्रीति झा, कंवर ढिल्लों, मोहित हीरानंदानी, अविका गोर सहित अन्य ने झनक को बधाई दी है।

झनक शुक्ला ने 15 साल की उम्र में एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। अपने हिट शो करिश्मा का करिश्मा के बाद एक्ट्रेस ने शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान स्टारर कल हो ना हो और हॉलीवुड फिल्म 'वन नाइट विद द किंग' हासिल की थी। हालांकि एक्ट्रेस ने अभिनेता बनने के बावजूद, एजुकेशन को हमेशा प्राथमिकता दी। उन्होंने अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए टीवी से ब्रेक लिया। झनक के माता-पिता हमेशा मानते थे कि उनको पहले ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करनी चाहिए और फिर कोई भी पेशा अपनाना चाहि। इसलिए, झनक ने अभिनय बीच में ही छोड़ दिया और अपना ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित कर लिया।

झनक शुक्ला अब पुरातत्व में मास्टर्स हैं और वह अपने काम के कारण कभी किसी तनाव से नहीं गुजरना चाहतीं। एक बच्चे के रूप में झनक हमेशा बड़ी होकर अभिनेत्री बनना चाहती थी, लेकिन अब वह समझती है कि करियर विकल्प के रूप में अभिनय करना बहुत कठिन है। झनक का पूरा ध्यान फिलहाल अपना साबुन बनाने के बिजनेस पर है। उन्होंने अपने भविष्य के बारे में भी सोचा है और कहती हैं कि अगर उनका कारोबार बढ़ा और सफल हो गया तो वो पहाड़ों में बसने की योजना बना रही हैं। झनक कहती है कि वह समझ गई हैं कि यह पल आत्म प्रेम और देखभाल के लिए है क्योंकि 'कल हो ना हो' को कोई नहीं जानता।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited