Karishma Ka Karishma की चाइल्ड स्टार Jhanak Shukla ने की सगाई, कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला हुईं इमोशनल

TV child actress Jhanak Shukla Roka ceremony: टीवी चाइल्ड स्टार रहीं झनक शुक्ला ने भी अपने रोका की फोटोज शेयर की हैं जिसमें वो मंगेतर स्वप्निल के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। कपल को एक साथ बैठे हुए देखा जा सकता है। हालांकि रोका एक साधारण पारिवारिक मामला था।

Jhanak Shukla Roka photos

Jhanak shukla engaged boyfriend swapnil suryawanshi: 90 के दशक के हिट टेलीविजन सीरियल करिश्मा का करिश्मा की चाइल्ड स्टार जनक शुक्ला अब काफी बड़ी हो चुकी हैं। अपनी क्यूटनेस से लाखों दिलों की धड़कन बनने वालीं जनक शुक्ला एक्टिंग से दूर हैं। अब अभिनेत्री जनक शुक्ला अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू कर रही है क्योंकि उन्होंने अपने प्रेमी स्वप्निल सूर्यवंशी से सगाई कर ली है। जी हां, जनक शुक्ला का रोका हो गया है। फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में जनक शुक्ला और फिटनेस ट्रेनर स्वप्निल सूर्यवंशी की सगाई सेरेमनी हुई। झनक की मां और अभिनेत्री सुप्रिया शुक्ला ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रोका की एक तस्वीर शेयर की है। इन फोटोज में सुप्रिया बेटी की सगाई में खुशी के कारण इमोशनल नजर आईं।

झनक शुक्ला ने भी अपने रोका की फोटोज शेयर की हैं जिसमें वो मंगेतर स्वप्निल के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। कपल को एक साथ बैठे हुए देखा जा सकता है। हालांकि रोका एक साधारण पारिवारिक मामला था। झलक के पोस्ट के कमेंट सेक्शन में मशहूर हस्तियों और उनके करीबी दोस्तों ने ढेर सारी बधाईयां दी हैं। सुप्रिया शुक्ला के सह-कलाकारों जैसे श्रीति झा, कंवर ढिल्लों, मोहित हीरानंदानी, अविका गोर सहित अन्य ने झनक को बधाई दी है।

End Of Feed