'करिश्मा का करिश्मा' फेम Jhanak Shukla ने 28 साल की उम्र में रचाई शादी, रेड साड़ी पहन बॉयफ्रेंड संग लिये फेरे
Jhanak Shukla Of Karishma Ka Karishma Gets Married: 'कल हो ना हो' और 'करिश्मा का करिश्मा' जैसे कई हिट टीवी शो और मूवीज में अपना सिक्का जमा चुकीं झनक शुक्ला शादी के बंधन में बंध गई हैं। झनक शुक्ला ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग सात फेरे लिये।
झनक शुक्ला की हुई शादी
Jhanak Shukla Of Karishma Ka Karishma Gets Married: 'कल हो ना हो' और 'करिश्मा का करिश्मा' जैसी हिट मूवीज और टीवी शो से अपनी पहचान बनाने वाली झनक शुक्ला शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। झनक शुक्ला ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपनी एक्टिंग और क्यूटनेस से लोगों का खूब दिल जीता था। झनक शुक्ला ने भले ही अब इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है, लेकिन वह लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। झनक शुक्ला (Jhanak Shukla) ने बीते दिन लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग सात फेरे लिये। उनकी शादी से जुड़ी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहे हैं। झनक शुक्ला की शादी में उनकी मम्मी और एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला ने भी रंग जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
यह भी पढ़ें: Karishma Ka Karishma की चाइल्ड स्टार Jhanak Shukla ने की सगाई, सुप्रिया शुक्ला हुईं इमोशनल
'करिश्मा का करिश्मा' स्टारर झनक शुक्ला (Jhanak Shukla) ने अपनी शादी के खास मौके पर रेड साड़ी पहनी, जिसमें उनकी खूबसूरती देखने लायक थी। वहीं उनके दूल्हे राजा स्वप्निल सूर्यवंशी ने व्हाइट शेरवानी और रेड पगड़ी पहनी थी, जिसमें वह काफी डैशिंग लगे। झनक शुक्ला की शादी पहाड़ी रीति-रिवाजों से हुई। फेरों से इतर बारात के वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला अपने दामाद का स्वागत करती नजर आईं। बता दें कि झनक शुक्ला और स्वप्निल सूर्यवंशी का रोका जनवरी, 2023 में ही हो गया था।
'कल हो ना हो' एक्ट्रेस झनक शुक्ला (Jhanak Shukla) और स्वप्निल सूर्यवंशी की हल्दी सेरेमनी के वीडियोज भी सामने आए हैं, जो लोगों का खूब ध्यान खींच रहे हैं। बता दें कि झनक शुक्ला ने एक्टिंग को पूरी तरह से अलविदा कह दिया है। पुरातत्व में उनकी रुचि काफी ज्यादा है। वहीं दूसरी ओर उनके पति स्वप्निल सूर्यवंशी मैकेनिकल इंजीनियर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा की खातिर चुम दरांग ने उड़ा दिये रजत के परखच्चे, तूफान की तरह दौड़कर किया टास्क
Panchayat के 'दामाद जी' ने मुक्कमल की मोहब्बत, लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड संग पढ़ा निकाह
Pushpa 2 Box Office Collection Day 8: इसी हफ्ते RRR-KGF 2 को मसलकर रख देगी पुष्पा 2, आठवें दिन पार किए 1100 करोड़
Bigg Boss 18: चेहरे पर चोट लगते ही करण वीर मेहरा ने खोला मोर्चा, सपोर्ट में आए विवियन ने भी लगाई सारा को लताड़
Bigg Boss 18: लोगों की नजरों में बेस्ट टाइम गॉड बने Avinash Mishra, फैंस ने सोशल मीडिया पर लगाई तारीफों की झड़ी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited