Karishma Tanna के पति वरुण बांगेरा और एक्टर समीर कोचर के साथ हुई करोड़ों की ठगी, पुलिस ने दर्ज की FIR

Karishma Tanna Husband And Sameer Kochhar Duped In Property Fraud: टीवी और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के पति वरुण बांगेरा और एक्टर समीर कोचर के साथ प्रॉपर्टी के सिलसिले में करोड़ों की ठगी हुई है। इस मामले में FIR दर्ज की जा चुकी है।

वरुण बांगेरा और समीर कोचर के साथ हुई करोड़ों की ठगी

Karishma Tanna Husband And Sameer Kochhar Duped In Property Fraud: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी राह तय करने वाली करिश्मा तन्ना के पति वरुण बांगेरा (Varun Bangera) और एक्टर समीर कोचर (Sameer Kochhar) हाल ही में सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, दोनों के साथ प्रॉपर्टी के सिलसिले में करोड़ों रुपये की ठगी हुई है। मामले को लेकर वरुण बांगेरा और समीर कोचर ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोपियों के नाम का खुलासा करते हुए बताया कि उनसे रिअल एस्टेट के नाम पर करोड़ों रुपये ठगे गए हैं।

वरुण बांगेरा (Varun Bangera) और समीर कोचर की शिकायत के मुताबिक, आरोपियों का नाम प्रोणित नाथ और अमीषा नाथ है। इस बारे में बात करते हुए समीर कोचर ने दावा किया कि कपल ने उनके सामने अपार्टमेंट बेचने का ढोंग किया और उनसे 58.50 लाख रुपये ऐंठे। वहीं वरुण बांगेरा से भी 44.63 लाख रुपये की ठगी की। बता दें कि वरुण बांगेरा और समीर कोचर का यह केस 21 अक्टूबर को मुंबई के अंधेरी पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 409, 420 और 120 'बी' के तहत दर्ज किया गया था।

End Of Feed