KBC 14 में पहुंचा Kartik Aaryan का हमशक्ल, देखकर अमिताभ बच्चन के उड़े होश

​kartik aaryan lookalike vaibhav rekhi in KBC 14: कौन बनेगा करोड़पति-14 के प्रोमो में होस्ट अमिताभ बच्चन इस दौरान वैभव से उनकी लवलाइफ के बारे में चर्चा करते दिखे। बिग बी कहते हैं, 'कार्तिक आर्यन की बहुत बड़ी फीमेल फैन फॉलोइंग है। क्या आपकी भी कोई है?'

kaun banega crorepati

kaun banega crorepati

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

kaun banega crorepati 14: ऐसे कई हमशक्ल हैं जो मशहूर हस्तियों से मिलते-जुलते हैं और ऐसे ही एक हमशक्ल ने 'कौन बनेगा करोड़पति 14' की हॉट सीट पर जगह बनाई। मेकर्स ने अगले हफ्ते प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति के आगामी एपिसोड का प्रोमो जारी किया है। इसमें दर्शकों को केबीसी की हॉट सीट पर वैभव रेखी बैठे दिख रहे हैं। जो कि कार्तिक आर्यन के हमशक्ल हैं और अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर क्विज शो खेलते नजर आए। आप देख सकते हैं कि कार्तिक आर्यन का हमशक्ल होने के कारण वैभव को खूब पब्लिसिटी मिलती है और अक्सर लोग उनके साथ फोटोज खिंचवाते रहते हैं।

कौन बनेगा करोड़पति-14 के प्रोमो में होस्ट अमिताभ बच्चन इस दौरान वैभव से उनकी लवलाइफ के बारे में चर्चा करते दिखे। बिग बी कहते हैं, 'कार्तिक आर्यन की बहुत बड़ी फीमेल फैन फॉलोइंग है। क्या आपकी भी कोई है?' वैभव अपनी प्रेमिका की ओर इशारा करते हुए और बोलते हैं, 'मेरे पास है लेकिन मेरा लक्ष्य तय है।'

बाद में अमिताभ बच्चन पूछते हैं, 'आपका लक्ष्य कहां है?' वो मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं, 'वो साथ सुमंदर पार है।' प्रोमो में बिग बी और दर्शकों की जवाब सुनकर हंसी छूट जाती है। वीडियो में वैभव को कार्तिक के रूप में अपना परिचय देते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान वैभव को भूल भूलैया-2 के लुक में देखा जा सकता है।

वैभव रेखी को मिला सरप्राइज

केबीसी-14 में वैभव रेखी को हॉट सीट पर खास सरप्राइज मिला। उनके दिन को खास बनाते हुए अमिताभ बच्चन ने वैभव की मुलाकात कार्तिक आर्यन से कराई। कार्तिक का एक सरप्राइज कॉल आता है। वीडियो कॉल पर कार्तिक आर्यन को देखकर वैभव दंग रह जाते हैं। बॉलीवुड स्टार ने उनकी ख्वाहिश को पूरा कर वैभव के सफर को खास बना दिया।

आपको बताते चलें हाल ही के एक एपिसोड के दौरान, अमिताभ बच्चन ने वीडियो कॉल पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से बात कराके एक और कंटेस्टेंट की इच्छा पूरी की थी। केबीसी-14 के सेट पर बिग बी अपने जीवन और फिल्म के सेट के अनसुने तथ्यों का खुलासा करते रहते हैं। जिसे सुनकर कंटेस्टेंट और ऑडियंस का खूब एंटरटेनमेंट होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited