Karwachauth 2023 : रूपाली गांगुली से लेकर श्रद्धा आर्या ने कर ली करवाचौथ की तैयारी, सास की भेजी सरगी से की शुरुआत
Karwachauth 2023 : टीवी की संस्कारी बहूओं श्रद्धा आर्या (Sharddha Arya) , पंखुड़ी अवस्थी ( Pankhudi Awasthy) और रूपाली गांगुली ( Rupali Ganguly) ने फैंस को खास अंदाज में करवाचौथ की बधाई दी हैं। आइए इनकी तैयारियों पर एक नजर डालते हैं।
TV actress Preparing For Karwachauth 2023
Karwachauth 2023 : आज भारत में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है। सुहागिन महिलाएं साल भर इस व्रत का इंतजार करती हैं। आम महिलाओं से लेकर बॉलीवुड टीवी की हस्तियों तक हर कोई इस त्योहार को धूम-धाम से मनाता है। नई-नवेली दुल्हन के लिए तो पहला व्रत बहुत खास होता है। टीवी की हसीनाओं ने भी आज की पूरी तैयारी कर ली है। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हसीनाओं ने फैंस के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। टीवी की संस्कारी बहूओं श्रद्धा आर्या (Sharddha Arya) , पंखुड़ी अवस्थी ( Pankhudi Awasthy) और रूपाली गांगुली ( Rupali Ganguly) ने फैंस को खास अंदाज में करवाचौथ की बधाई दी हैं। आइए इनकी तैयारियों पर एक नजर डालते हैं।
श्रद्धा आर्या ने कल रात हाथ पर पिया के नाम की मेहंदी लगवाई और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर शेयर की। श्रद्धा ने अपनी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ सरगी खाते हुए फोटो ली और इसपर लिखा 'हर महिला करवाचौथ से एक रात पहले' एक्ट्रेस ने नीले रंग का सूट पहना था।
अनुपमा फ़ेम रूपाली गांगुली ने अपनी सास द्वारा भेजी सरगी की फोटो खिचकर फैंस के साथ शेयर की और हाथ में गुलाबी चूड़ी पहनकर फैंस को करवाचौथ की बधाई दी।
हाल ही में माँ बनी पंखुड़ी अवस्थी ने भी अपने फैंस को करवाचौथ की बधाई दी साथ में अपनी मेहंदी को फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर की।
टीवी हसीना दीपिका सिंह( Deepika Singh) ने भी अपने हाथों में पिया के हाथ की मेहंदी लगवाई और फैंस के साथ फोटो शेयर की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Sana Khan दूसरी बार बनी मां, पिता ने बेटे के कान में पढ़ी पहली अजान
शाहिद कपूर ने फैंस को दिया बड़ा तोहफा, देवा के बाद इस एक्शन मूवी की शूटिंग हुई शुरू, तृप्ति डिमरी संग करेंगे रोमांस
Pushpa 2 ने 32वें दिन तोड़ा बाहुबली 2 का रिकॉर्ड, दंगल को कुचलने की है तैयारी
Kannappa: काजल अग्रवाल बनीं 'मां पार्वती', पोस्टर देख भड़के लोग किए भद्दे कमेंट्स
Game Changer: रिलीज से पहले ही मुश्किलों में घिरी रामचरण की फिल्म, इस राज्य में मूवी रिलीज पर लग सकती है पाबंदी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited