'कसौटी जिंदगी की' फेम एक्टर सीजान खान के खिलाफ FIR, पत्नी ने लगाए घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप

FIR Against Cezanne khan: कसौटी जिंदगी की फेम एक्टर शीजान खान के खिलाफ उनकी पत्नी ने FIR दर्ज करवा दी है। अमेरिका की रहने वाली आयशा पिरानी ने एक्टर पर घरेलू हिंसा और जबरन वसूली का आरोप लगाया है। हालांकि अभी तक कन्फर्म नहीं हुआ है कि आयशा उनकी पत्नी हैं।

FIR filed against kasauti zindagi kay fame cezanne khan

FIR filed against kasauti zindagi kay fame cezanne khan

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

FIR Against Cezanne khan: कसौटी जिंदगी की (kasautii zindagii kay) फेम एक्टर शीजान खान (Cezanne khan) के खिलाफ एक महिला ने FIR दर्ज करवा दी है। अमेरिका की रहने वाली आयशा पिरानी ने एक्टर पर घरेलू हिंसा और जबरन वसूली का आरोप लगाया है। इसके साथ ही वह सीजान खान की पत्नी होने का भी दावा कर रही है। हालांकि उनके एक्टर के साथ रिश्ते के विषय में कुछ भी कन्फर्म नहीं हआ है। एक तरफ जहां आयशा दावा कर रही हैं कि सीजान ने बहला फुसला कर शादी की, उनका इस्तेमाल किया और आखिर में जबरन तलाक के पेपर्स पर साइन करवा लिया है। सिर्फ इतना ही नहीं आयशा ने सीजान पर मारपीट के भी गंभीर आरोप लगाए हैं। अब धीरे-धीरे ये मामला सोशल मीडिया पर यूजर्स को नजरों में आ गया है, और एक्टर को जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

मुश्किलों में फंसे सीजान खान

हमारे सहयोगी ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में आयशा ने बताया, 'मुझे जबरन करने में बंद करने के बाद वह स्काइप पर बाकी लड़कियों के साथ फ्लर्ट करता था। वो मुझे बोलता है कि मैंने तुमसे शादी की है इसका मतलब यह नहीं है कि मैंने तुम्हें अपनी जिंदगी दे दी है। छोटी-छोटी बातों पर वह मुझपर आग बबूला हो जाते थे, अगर में फल लाना भूल गई तो इतने भद्दे-भद्दे कमेंट करते थे कि मैं बता भी नहीं सकती।'

इसके साथ ही आयशा ने आगे बताया, 'मैं एक मुस्लिम हूं और मुस्लिम कानून के अनुसार, मैं अभी भी शादीशुदा हूं। मैंने अब तक जितने भी पैसे उसपर खर्च किए हैं, वो सब मुझे वापस चाहिए। उसकी वजह से मैंने मेंटली जो कुछ भी झेला है, उसका मुआवजा मुझे चाहिए।' सोशल मीडिया पर भी ये मामला तेजी से वायरल हो रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited