Splitsvilla 15 फेम कशिश कपूर ने साइबर क्राइम में दर्ज कराई शिकायत, ट्रोल्स से परेशान होकर लिया बड़ा एक्शन

Kashish Kapoor Of Splitsvilla 15 Filed Case Against Cyber Bullying: टीवी के चर्चित शो 'स्प्लिट्जविला 15' से अपनी पहचान बनाने वाली कशिश कपूर ने हाल ही में ट्रोलिंग के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। कशिश कपूर ने ट्रोलिंग को लेकर साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने इससे जुड़ी फोटो भी शेयर की है।

कशिश कपूर ने साइबर बुलिंग के खिलाफ उठाया कदम
Kashish Kapoor Of Splitsvilla 15 Filed Case Against Cyber Bullying: टीवी के चर्चित शो 'स्प्लिट्जविला 15' में भले ही जसवंत बोपन्ना और आकृति नेगी ने जीत दर्ज की थी, लेकिन उनसे इतर कशिश कपूर और दिग्विजय सिंह राठी अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। कशिश कपूर ने 'स्प्लिट्जविला 15' को 10 लाख रुपये लेकर अलविदा कह दिया था, जिससे उनके साथ-साथ दिग्विजय सिंह राठी को भी अचानक निकलना पड़ा। कशिश कपूर (Kashish Kapoor) को इस हरकत के लिए जमकर ट्रोल किया गया। उन्हें 'स्प्लिट्जसिवा 15' के दर्शकों से अनाप-शनाप बातें सुननी पड़ीं। लेकिन फिनाले बीतने के कई दिनों बाद भी ट्रोलिंग नहीं थमी, जिसे लेकर अब कशिश कपूर ने भी कड़ा कदम उठाया है।
कशिश कपूर (Kashish Kapoor) ने ऑनलाइन उन्हें लगातार परेशान करने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने ट्रोल्स को चेतावनी भी दी कि वह ये शोषण बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगी। कशिश कपूर ने साइब बुलीज के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत की तस्वीर भी साझा की, जिसपर उन्होंने लिखा, "वकील की मदद से शिकायत दर्ज की जा चुकी है। अब बस बहुत हो गया। मैं आप में से उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्होंने मेरी मदद की है।"
End Of Feed