Katha Ankahee: TRP की खातिर लीप का सहारा लेंगे मेकर्स, कथा और वियान की जिंदगी में आएगा ट्विस्ट

Katha Ankahee To Have Leap For TRP: सोनी टीवी के धमाकेदार शो 'कथा अनकही' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जल्द ही शो में लीप आने वाला है और इस बात की पुष्टि खुद कथा यानी अदिति शर्मा ने की है।

'कथा अनकही' में जल्द आएगा लीप

'कथा अनकही' में जल्द आएगा लीप

Katha Ankahee To Have Leap For TRP: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अदिति शर्मा और एक्टर अदनान खान के शो 'कथा अनकही' (Katha Ankahee) ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो की कहानी के साथ-साथ अदिति शर्मा (Aditi Sharma) और अदनान खान की जोड़ी ने भी फैंस के दिलों में खूब जगह बनाई है। इन दिनों 'कथा अनकही' में कथा और वियान की शादी की तैयारी जोरों-शोरों पर चल रही है, जिससे दर्शकों ने भी खुद को बखूबी बांधा हुआ है। वहीं अब 'कथा अनकही' को लेकर खबर आ रही है कि शो में जल्द ही लीप आने वाला है।

यह भी पढ़ें: Anupamaa Major Twist: समर के हत्यारों से बदला लेगी अनुपमा, राजन शाही ने बातों-बातों में खोला राज

बता दें कि 'कथा अनकही' (Katha Ankahee) की स्टोरी तो फैंस को बहुत पसंद आती है, लेकिन टीआरपी लिस्ट में शो को खासा भाव नहीं मिल रहा है। ऐसे में मेकर्स ने अदिति शर्मा (Aditi Sharma) और अदनान खान के शो में लीप लाने का फैसला किया है। इस बात को लेकर पिंकविला ने अदिति शर्मा से भी बात करने की कोशिश की, जिन्होंने बताया कि मेकर्स शो में कुछ वक्त का गैप ला सकते हैं। इस सिलसिले में बात करते हुए अदिति शर्मा ने कहा, "हमें आधिकारिक तौर पर कुछ बताया नहीं गया है। लेकिन मुझे इतना मालूम है कि शो में कुछ वक्त का गैप आने वाला है।"

'कथा अनकही' के साथ एक्सपेरिमेंट करेंगे मेकर्स

बता दें कि अदिति शर्मा (Aditi Sharma) और अदनान खान का 'कथा अनकही' (Katha Ankahee) तुर्की ड्रामा '1001 नाइट्स' पर आधारित है। लेकिन ड्रामा की पूरी कहानी 'कथा अनकही' में दिखाई जा चुकी है। ऐसे में मेकर्स ने फैसला किया है कि वह अब शो की कहानी नए सिरे से शुरू करेंगे। इस बारे में बात करते हुए शो से जुड़े सूत्र ने कहा, "कहानी की नई शुरुआत के लिए मेकर्स ने 'कथा अनकही' में लीप लाने का फैसला किया है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited