कभी गोलगप्पे खाकर अपना पेट भरते थे अमिताभ बच्चन, KBC के मंच पर सुनाया किस्सा

KBC 14: कौन बनेगा करोड़पति 14 के मंच पर अमिताभ बच्चन ने अपने जीवन के संघर्ष की कहानी सुनाई। उन्होंने बताया कि एक ऐसा समय था जब उनकी आय इतनी कम थी कि उनके पास खाना खाने तक के पैसे नहीं थे।

amitabh bachchan (credit pic: instagram)

टीवी के मोस्ट पॉपुलर क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) दर्शकों का पसंदीदा शो है। कई सालों से इस शो को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन शो में कंटेस्टेंट के साथ जमकर मस्ती करते हैं तो कभी उनकी कहानी सुनकर इमोशनल हो जाते हैं। कई बार बिग बी कंटेस्टेंट्स से अपने जीवन से जुड़े दिलचस्प किस्सों का खुलासा करते हैं। केबीसी के मंच पर अमिताभ बच्चन ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कंटेस्टेंट गार्गी सेन से संघर्ष की कहानी को शेयर किया। अमिताभ ने बताया कि जब वो कोलकाता में काम करते थे तब उनके पास खाना खाने तक के पैसे नहीं होते थे। उस समय वो पुचका पानी यानी गोलगप्पे खाकर गुजारा करते थे।

शो के दौरान कंटेस्टेंट से कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था। कंटेस्टेंट ने बड़ी आसानी से उसका जवाब दे दिया। इस जवाब के बाद अमिताभ बच्चन ने विक्टोरिया मेमोरियल से जुड़ा एक किस्सा सुनाया था।

पुचका पानी खाकर पेट भरते थे बिग बी

End Of Feed