Kaun Banega Crorepati 14: कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, जया बच्चन ने ऐसा क्या बोला?

Amitabh bachchan Gets Emotional on KBC 14: कौन बनेगा करोड़पति 14 के नए एपिसोड का प्रोमों सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया है। प्रोमों में अमिताभ बच्चन भावुक होते नजर आ रहे हैं। जिसमें बाद से ही लोगों के मन में यह सवाल है कि आखिर जया बच्चन ने ऐसा क्या बोला होगा?

Amitabh bachchan and jaya bachchan

कौन बनेगा करोड़पति के शो पर भावुक हुए अमिताभ बच्चन

मुख्य बातें
  • कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर अमिताभ बच्चन भावुक हो गए।
  • केबीसी के बर्थडे स्पेशल एपिसोड में जया बच्चन और अभिषेक बच्चन नजर आएंगे।
  • इसी महीने 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन 80 साल के हो जाएंगे।

Kaun Banega Crorepati 14: बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर 2022 को 80 साल (Amitabh Bachchan Birthday) के होने जा रहे हैं। अमिताभ बच्चन के फेमस टीवी रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' (Kaun Banega Crorepati 14) का जन्मदिन विशेष एपिसोड कुछ अनोखा होने वाला है। इस एपिसोड में पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) और बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) हॉट सीट पर बैठे नजर आएंगे। इस मां-बेटे की जोड़ी को देखने के लिए लोग काफी उत्सुक हैं।

इस एपिसोड के दौरान अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर बैठे अभिषेक और जया बच्चन के साथ कुछ दिलचस्प बातचीत करते हुए और अपने पुराने पलों को याद करते नजर आएंगे।

शो की शुरुआत अभिषेक की एंट्री के साथ होगी और बाद में हॉट सीट पर बैठने के लिए वह जया का स्वागत करते नजर आएंगे। अभिषेक जिस तरह से अपनी मां का स्वागत करते नजर आते हैं वह भी काफी दिलचस्प है। अभिषेक कहते हैं ‘रिश्ते में जो हमारी मां लगती हैं’ इसके बाद जया सफेद कढ़ाई वाले सूट में शो में प्रवेश करती नजर आ रही हैं।

बात चीत के दौरान इमोशनल हो गए बिग बी

लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि बातचीत के दौरान जया कुछ ऐसा कहती हैं जिससे होस्ट अमिताभ बच्चन की आंखें नम हो जाती हैं और उन्हें टिश्यू पेपर से अपने आंसू पोंछते देखा जा सकता है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह वास्तव में क्या कहती हैं। ये तो दर्शकों को पूरा एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा।

बिग बी के जन्मदिन के स्पेशल एपिसोड के एक और प्रोमो में, बिग बी को प्रतियोगियों से सवाल पूछते हुए देखा जा सकता है। जिसके बाद हूटर की आवाज से हैरान रह गए। उन्होंने कहा, ‘बहुत जल्दी खत्म कर दिया आज के खेल को।" और फिर उनके लोकप्रिय गीत 'कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है' की पंक्ति बजने लगती है। जिसके बाद वह अभिषेक बच्चन को गले लगाते हैं और भावुक भी हो जाते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited