KBC 14 Update: फिल्मों में आने से पहले कोयले की खदान में काम करते थे अमिताभ बच्चन, एक्टर ने केबीसी पर किया खुलासा

Kaun Banega Crorepati 14: आज के एपिसोड में बिहार के सक्षम पराशकर केबीसी के हॉटसीट पर बैठे थे। सक्षम का माइनिंग अनुभव जानकर हंस पड़े बिग बी। अमिताभ ने कहा कि आपके सामने एक शख्स बैठा है जो माइनिंग छोड़ कर आया है।

kbc 14 update (credit pic: instagram)

Kaun Banega Crorepati 14: टीवी के पॉपुलर क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 14 हर दिन सुर्खियों में रहता है। इस शो को लेकर दर्शकों का क्रेज आज तक बना हुआ है। केबीसी के मंच पर कंटेस्टेंट अक्सर बिग बी से अपने दिल की बात करते हैं। इसी के साथ अमिताभ (Amitabh Bachchan) भी कंटेस्टेंट से अपने यादगार पलों का शेयर करते हैं। आज के एपिसोड में बिहार के रहने वाले सक्षम पराशकर पहुंचें। सक्षम ने बताया कि वो माइनिंग डिपार्टमेंट (Minning Department) में काम करते थे। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने एक मजेदार किस्सा सुनाया।

संबंधित खबरें

सक्षम पराशकर ने बताया कि वो 24 साल के हैं और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर फाइनेंशियल टैक्नोलॉजी कंपनी में काम करते हैं। इसके आगे पराशकर बताते हैं कि वो कंप्यूटर सांइस लेना चाहते थे लेकिन घरवालों की वजह से वो माइनिंग इंजीनियर बनें। उन्होंने कहा मेरे पेरेंट्स चाहते थे कि मैं सरकारी नौकरी करूं। उन्होंने आगे कहा कि बिहारी पेरेंट्स को सरकारी नौकरी चाहिए होती है।

संबंधित खबरें

माइनिंग छोड़कर फिल्मों में आए थे बिग बी

संबंधित खबरें
End Of Feed