KBC 14 Update: फिल्मों में आने से पहले कोयले की खदान में काम करते थे अमिताभ बच्चन, एक्टर ने केबीसी पर किया खुलासा
Kaun Banega Crorepati 14: आज के एपिसोड में बिहार के सक्षम पराशकर केबीसी के हॉटसीट पर बैठे थे। सक्षम का माइनिंग अनुभव जानकर हंस पड़े बिग बी। अमिताभ ने कहा कि आपके सामने एक शख्स बैठा है जो माइनिंग छोड़ कर आया है।
kbc 14 update (credit pic: instagram)
सक्षम पराशकर ने बताया कि वो 24 साल के हैं और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर फाइनेंशियल टैक्नोलॉजी कंपनी में काम करते हैं। इसके आगे पराशकर बताते हैं कि वो कंप्यूटर सांइस लेना चाहते थे लेकिन घरवालों की वजह से वो माइनिंग इंजीनियर बनें। उन्होंने कहा मेरे पेरेंट्स चाहते थे कि मैं सरकारी नौकरी करूं। उन्होंने आगे कहा कि बिहारी पेरेंट्स को सरकारी नौकरी चाहिए होती है।
माइनिंग छोड़कर फिल्मों में आए थे बिग बी
अमिताभ उनसे माइनिंग इंजीनियर बनने के बाद का अनुभव पूछते हैं? इसके जवाब में वो कहते हैं कि सर मुझे महसूस हुआ कि मुझे माइनिंग नहीं करनी है। बिग बी ये बात सुनकर हंसने लगते हैं और कहते हैं कि भाई साहब एक और आदमी है जो माइनिंग छोड़कर आया है और आपके सामने बैठा है। बहुत कम लोग जानते होंगे कि फिल्मों में आने से पहले अमिताभ धनबाद में कोयले की खान में काम करते थे।
बिग बी ने सक्षम से पूछा कि क्या आप फिल्में देखते हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा नहीं, सर मुझे ज्यादा दिलचस्पी नहीं है। इसके बाद अमिताभ कहते हैं कि जाइए आपसे कटी। आप अगर फिल्में नहीं देखेंगे तो हमारा काम कैसे चलेगा। सक्षम ने 80 हजार के सवाल पर शो क्विट कर दिया था। शो में सक्षम और अमिताभ की बातचीत ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited