KBC 14 : केबीसी के मंच पर अमिताभ बच्चन ने कपड़े रिपीट करने पर दिया मजेदार जवाब, कंटेस्टेंट के सवाल सुनकर हैरान रह गए बिग बी!

kaun banega crorepati 14: कौन बनेगा करोड़पति 14 को महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर मस्ती करते नजर आते हैं। शो के प्रोमो में बिग बी ने बताया कि वो अपने कपड़े खुद धोते हैं, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया।

kaun banega crorepati 14 (4)

kaun banega crorepati 14 (image: instagram)

मुख्य बातें
  • कौन बनेगा करोड़पति 14 को अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं
  • अमिताभ से 34साल की पिंकी ने कई सारे सवाल पूछे
  • पिंकी ने बिग बी से पूछा कि क्या आपके घर में कोई कपड़े धोता हैं

Kaun Banega Crorepati 14 : कौन बनेगा करोड़पति 14 टीवी का सबसे पॉपुलर क्विज रियलिटी शो है। इस शो को मेगास्टार अमिताभ बच्चन पिछले कई सालों से होस्ट कर रहे हैं। अमिताभ शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती- मजाक करते हुए नजर आते हैं। कौन बनेगा करोड़पति का नया प्रोमो सामने आया है। प्रोमो में अमिताभ बच्चन हॉटसीट पर बैठी पिंकी जवारनी से बात-चीत करते हुए नजर आ रहे हैं। दर्शकों को दोनों का फन बैटर काफी पसंद आया है। शो के दौरान पिंकी ने बिग बी से कई सवाल पूछे। उन्होंने बिग बी से पूछा क्या आप लोग अपने कपड़े धोते हैं या उन्हें दोबारा पहनते हैं। बिग बी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मैं सिर्फ अपने कपड़े खुद धोता ही नहीं हूं, बल्कि उन्हें आयरन करके कपबोर्ड में रखता भी हूं।

बिग बी ने आगे बताया कि वो सिर्फ शूट के लिए इस तरह के कपड़े पहनते हैं। मैं अक्सर अपने कपड़े दोबारा रिपीट करता हूं। पिंकी कहती हैं कि हमने आप लोगों को कभी कपड़े रिपीट करते हुए नहीं देखा है, इसलिए मैंने आप से ये सवाल पूछा। अमिताभ कहते हैं आप लोगों ने भले ही कपड़े रिपीट करते नहीं देखा है, लेकिन हम करते हैं। जब मैं जाऊंगा तो आप मुझे उसी कुर्ता- पजामा में देखेंगी।

कपड़े रिपीट करने के सवाल पर बिग बी ने दिया मजेदार जवाब

पिंकी आगे कहती हैं कि मुझे लगता था कि आप कपड़ो को धोने की बजाय उन्हें फेक देते हैं या फिर आपके डिजाइनर्स नए कपड़े लाते हैं। शो का प्रोमो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। प्रोमो में अमिताभ पिंकी से कहते हैं कि देखिए आपने एक पर्दा लगा दिया है कि ये लोग, हम लोग और आप लोग। हम आप से अलग नहीं है। हम लोग कपड़े नहीं धोते हैं, हम कपड़े पहनने के बाद फेक देते हैं। आप कहना क्या चाहती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited