Kaun Banega Crorepati 15: शिखर धवन और झुलन गोस्वामी के फैन हैं अमिताभ बच्चन, शो पर दिखा बिग बी का क्रिकेट लव

कौन बनेगा करोड़पति 15 (Kaun Banega Crorepati 15): KBC 15 में क्रिकेटर ईशान किशन (Ishaan Kishan) और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) बतौर गेस्ट पहुंचे। शो पर दोनों क्रिकेटर ने बिग बी संग जमकर मस्ती की। शो पर अमिताभ ने बताया है कि उन्हें कौन सा क्रिकेटर पसंद है?

kbc

Kaun Banega Crorepati 15 (credit pic: instagram)

कौन बनेगा करोड़पति 15 (Kaun Banega Crorepati 15): सोनी टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति 15 दर्शकों का फेवरेट शो है। ये शो अपने आखिरी हफ्ते में पहुंच चुका है। शो में इस हफ्ते क्रिकेटर ईशान किशन (Ishaan Kishan) औरस्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) बतौर गेस्ट हॉटसीट पर पहुंचे। ये एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। शो में ईशान किशान और स्मृति मंधाना ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से फिल्म और क्रिकेट को लेकर खूब बात की। शो पर बिग बी ने बताया कि उन्हें शिखर धवन और झुलन गोस्वामी का खेलने का तरीका अच्छा लगता है।
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से पूछा कि किस महिला क्रिकेटर को चकदा एक्सप्रेस कहते हैं। बिग बी कहते हैं झुलन गोस्वामी। उनका गेम बहुत शानदार है। वो खतरनाक बॉलिंग करती हैं। उनके आगे बड़े- बड़े प्लेयर टिक नहीं पाएंगे। इसके बाद स्मृति कहती हैं किसे इंडियन टीम का गब्बर कहा जाता है। अमिताभ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का नाम लेते हैं। वो कहते हैं शिखर लेफ्ट हैंड ओपनर है।
शिखर धवन-झुलन गोस्वामी है बिग बी के फेवरेट
इसके बाद अमिताभ ईशान पूछते हैं कि आपने कब सोचा आपको क्रिकेटर बनना है। उन्होंने कहा कि सर मैंने 7 -8 साल से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। मैंने अपने बड़े भाई को देखा था कि उसे इस वजह से पढ़ना नहीं पढ़ता था। मैंने भी खेलना शुरू कर दिया। मेरे कोच ने कहा कि ये क्रिकेट में अच्छा कर सकता है। मैं झारखंड में अंडर 16 खेलता था। उस समय ओपन ट्राइल हुआ और वहीं से मेरे सलेक्शन हुआ था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited