KBC 16: बेटे-बहू के बाद अमिताभ और जया के बीच बढ़ी दूरी? बीवी संग वक्त बिताने की बात पर दिया ऐसा जवाब

KBC 16 Amitabh Bachchan Epic Reply On Spending Time With Wife: 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में अमिताभ बच्चन से एक कंटेस्टेंट ने सवाल किया कि क्या वह अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ वक्त बिताते हैं, क्योंकि उनका ज्यादातर वक्त शूटिंग पर ही बीतता है। इसपर अमिताभ बच्चन ने दिलचस्प जवाब दिया।

KBC 16 में बीवी संग वक्त बिताने की बात पर बोले अमिताभ बच्चन

KBC 16 Amitabh Bachchan Epic Reply On Spending Time With Wife: टीवी के चर्चित सीरियल 'कौन बनेगा करोड़पति 16' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा जमाना शुरू कर दिया है। अमिताभ बच्चन का 'कौन बनेगा करोड़पति 16' टीआरपी लिस्ट में भी धीरे-धीरे कब्जा जमाने लगा है। इस शो में आए कंटेस्टेंट्स अमिताभ बच्चन के सवालों का तो जवाब देते ही हैं, साथ ही अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी बातें भी साझा करते हैं। लेकिन 'कौन बनेगा करोड़पति 16' (Kaun Banega Crorepati 16) के हाल ही के एपिसोड में एक कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से ही निजी सवाल पूछ लिया। कंटेस्टेंट का ये सवाल जया बच्चन से जुड़ा था, जिसपर बिगबी ने भी हंसते हुए जवाब दिया।

'कौन बनेगा करोड़पति 16' (Kaun Banega Crorepati 16) की कंटेस्टेंट सुमित्रा दिनेश ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से पूछा कि क्या कभी जया बच्चन उनसे इस बात की शिकायत करती हैं कि आप उनके साथ वक्त नहीं बिताते और लगातार केबीसी की शूट में ही लगे रहते हैं? कंटेस्टेंट के इस सवाल पर अमिताभ बच्चन हंस पड़े। उन्होंने अपने जवाब में कहा, "ओह्हो क्या बताएं? ये जो पारिवारिक प्रश्न पूछ लेते हैं ना यहां आकर, उसमें हमको बड़ा कष्ट होता है।" कंटेस्टेंट के इसी सवाल पर अमिताभ बच्चन ने वो दिन भी याद किये, जब उन्हें एक ही दिन में तीन-तीन शिफ्ट करनी पड़ती थी। इस चक्कर में उन्हें परिवार संग बिताने के लिए वक्त नहीं मिलता था।

End Of Feed