KBC 16: बोनी कपूर का असली नाम न बता पाने पर कंटेस्टेंट के हाथ से गए 6,40,000 रुपये; आप दे पाएंगे सही जवाब?

Kaun Banega Crorepati 16: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के धमाकेदार शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में बीते दिन एक कंटेस्टेंट के हाथ से 6 लाख, 40 हजार रुपये की रकम निकल गई, क्योंकि वह बोनी कपूर का असली नाम नहीं जानता था।

'कौन बनेगा करोड़पति 16'

Kaun Banega Crorepati 16: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने धमाकेदार शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' ने टीवी की दुनिया में सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आए दिन इस शो में कंटेस्टेंट अपनी किस्मत आजमाने के लिए आते हैं। लेकिन जहां कुछ लोग करोड़ों रुपये तक अपनी राह तय कर लेते हैं तो वहीं कुछ को लाख रुपये से ही संतुष्ट होना पड़ता है। बीते दिन भी एक कंटेस्टेंट के हाथ से 6 लाख, 40 हजार रुपये इस वजह से निकल गए, क्योंकि वह बोनी कपूर का असली नाम नहीं बता पाया। 'कौन बनेगा करोड़पति 16' (Kaun Banega Crorepati 16) से अंत में कंटेस्टेंट को 3 लाख, 20 हजार रुपये के साथ ही घर लौटना पड़ा।

'कौन बनेगा करोड़पति 16' (Kaun Banega Crorepati 16) में रचित नाम के कंटेस्टेंट ने सूपर संदूक का सही जवाब देकर 50 हजार रुपये जीते थे। लेकिन इन रुपयों से कंटेस्टेंट ने 'ऑडियंस पोल' लाइफलाइन को दोबारा जीवित किया। वहीं इसके बाद अमिताभ बच्चन ने उनसे सवाल किया, "अनिल कपूर के भाई फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर का असली नाम क्या है?" इस सवाल की कीमत करीब 6 लाख,40 हजार रुपये थी। कंटेस्टेंट ने ऑडियंस पोल का सहारा लेकर इसका जवाब देने की कोशिश की। हैरत की बात तो यह है कि दर्शकों ने भी ऑप्शन सी चुना, जो कि अनीश था। हालांकि ये जवाब गलत निकला।

End Of Feed