शाहरुख खान-ऐश्वर्या राय ने हथियाई बिग बी की गद्दी!! अमिताभ बच्चन ने खुद बोल दी शो को लेकर ये बात

Amitabh Bachchan on KBC New Host: टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' अपने सीजन 17 के साथ छोटे परदे से अलविदा लेने वाला है। ऐसे में कई दिनों से खबर चल रही थी अमिताभ बच्चन की जगह इन दो बॉलीवुड स्टार्स को होस्ट की गद्दी मिल सकती हैं, लेकिन इन सभी रुमर्स पर खुद बिग बी ने सच को लोगों से रूबरू कराया।

kaun banega crorepati

kaun banega crorepati

Amitabh Bachchan on KBC New Host: सोनी टीवी का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 17 के साथ छोटे परदे पर धमाल मचा रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं सालों से चल रहे इस शो को आज भी लोग खूब शौंक से देखते हैं। बड़े हो या बूढ़े आज भी केबसी के बड़े फैंस है। कई सालों से शो को बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच रुमर्स उड़ रहे थे कि अमिताभ अब शो के होस्ट के तौर पर अगले सीजन से नजर नहीं आएंगे। इसके बजाए दो बड़े कलाकारों को बिग बी की जगह लेने का ऑफर मिला है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए पूरी खबर।

टीवी दुनिया के गलियारों में खबरें उड़ रही थी कि अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) को अलविदा कहने वाले हैं। सिर्फ यही नहीं ये भी कहा जा रहा था कि होस्ट की जिम्मेदारी के लिए मेकर्स ने शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय को शो ऑफर किया है। ऐसे में ये सुन फैंस मेकर्स से खफा हुए लेकिन सभी कि चिंता खुद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने की। रुमर्स को खंडित करते हुए अमिताभ ने जनता से कहा कि “मैं आपको अगले सीज़न में देखूँगा।” ऐसे में बिग बी ने ये साफ कर दिया कि अगले 18वें सीजन कि होस्टिंग भी वही करेंगे।

इसी के साथ 'कौन बनेगा करोड़पति' अपने सीजन 17 को खत्म करते हुए टीवी की दुनिया से अलविदा लेगा। ऐसे में लोग अब शो के सीजन 18 का इंतजार काफी समय तक कर सकते हैं। बता दें साल 2000 में शो को लॉन्च किया था। हालांकि शाहरुख खान ने भी होस्ट को सीजन 3 के लिए होस्ट किया हुआ है और अगर वापिस भी शो में आते हैं तो फैंस काफी खुश होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited