KBC: कौन बनेगा करोड़पति जूनियर्स फिर हो रहा शुरू, हॉट सीट पर जाने के लिए इस सवाल का दें सही जवाब

kaun banega crorepati juniors: अमिताभ बच्चन ने बताया कि 8 से 15 वर्ष की आयु के बच्चे शो में भाग ले सकते हैं और रजिस्ट्रैशन प्रक्रिया जारी है। बिग बी ने शो में भाग लेने के योग्य होने के लिए बच्चों के उत्तर देने के लिए एक प्रश्न भी शेयर किया है।

KBC juniors

Kaun Banega Crorepati Juniors Promo: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 को खूब पसंद किया जा रहा है। सीजन धीमे-धीमे अपने अंत की तरफ आगे बढ़ रहा है। इसी बीच होस्ट अमिताभ बच्चन इस बार कौन बनेगा करोड़पति जूनियर्स के साथ जल्द ही वापसी करने के लिए तैयार हैं। बिग बी द्वारा केबीसी जूनियर्स की घोषणा की गई है। जी हां, कौन बनेगा करोड़पति जूनियर्स के साथ क्विज रियलिटी शो की वापसी होगी।
हाल ही के एक एपिसोड में यह घोषणा करते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया कि 8 से 15 वर्ष की आयु के बच्चे शो में भाग ले सकते हैं और रजिस्ट्रैशन प्रक्रिया जारी है। बिग बी ने शो में भाग लेने के योग्य होने के लिए बच्चों के उत्तर देने के लिए एक प्रश्न भी शेयर किया है।
कौन बनेगा करोड़पति के निर्माताओं ने उसी का एक प्रोमो भी शेयर किया है। जिसका टाइटल: '8-15 साल के बच्चों के लिए केबीसी लाया है एक सुनहरा मौका! केबीसी जूनियर्स का हिसा बनने के लिए ये दूसरा आखिरी मौका है। हॉट सीट पर आने के लिए इस सवाल का जवाब (16 अक्टूबर) आज रात 9 बजे तक।' देखें प्रोमो:
End Of Feed