Shraddha Walker के न्याय के लिए आगे आईं चंद्रमुखी चौटाला, बोलीं- 'लड़के को फांसी पर लटकाओ'

Kavita Kaushik and swara bhasker on Delhi murder case:आफताब अमीन पूनावाला ने दिल्ली में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की हत्या कर दी और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए। इस मामले पर कविता कौशिक और स्वरा भास्कर का गुस्सा फूट पड़ा है।

Kavita Kaushik on Delhi murder case

Kavita Kaushik on Delhi murder case: श्रद्धा हत्याकांड में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। श्रद्धा की हत्या का आरोपी आफताब ने बड़ी ही बेरहमी से अपनी लिवइन पार्टनर का खून किया। शव को टुकड़ों में काटा था और करीब 18 दिनों तक युवती के शव के टुकड़ों के साथ रहा। हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी ने फ्रिज में लंबे वक्त तक श्रद्धा की बॉडी रख रखी थी। मानवता की हदें पार करने वाले इस मामले पर अब कई सेलेब्स भी सामने आकर खुलकर बात कर रहे हैं। टीवी अभिनेत्री कविता कौशिक का भी दिल्ली के इस क्रूर हत्याकांड पर गुस्सा फूट पड़ा है।

संबंधित खबरें

एफआईआर की चंद्रमुखी चोटाला के नाम से जानी जाने वालीं कविता कौशिक ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। जहां आफताब अमीन पूनावाला ने दिल्ली में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की हत्या कर दी और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए। इस पर

संबंधित खबरें

कविता ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'इस लड़के को फांसी पर लटका देना चाहिए!!! इस जघन्य अपराध के लिए और कोई सजा नहीं!'

संबंधित खबरें
End Of Feed