KBC 14 Episode 52 Written Update: शोले की शूटिंग के बाद होटल नहीं इस जगह रहते थे धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन ने सुनाया ये किस्सा

Kaun Banega Crorepati 14, Episode 52 Written Update: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 में सोमवार 17 अक्टूबर 2022 के एपिसोड में दीपेश जैन और विक्रम खुराना हॉटसीट पर बैठे। दीपेश जैन ने 12 लाख 50 हजार रुपए जीतकर वापस लौटे। जानिए 25 लाख रुपए का सवाल जिसका जवाब नहीं दे सके दीपेश जैन।

मुख्य बातें
  • केबीसी 14 में हॉटसीट पर दो कंटेस्टेंट बैठे थे।
  • दीपेश जैन ने जीते 12 लाख 50 हजार रुपए।
  • अमिताभ बच्चन ने सुनाया शोले का किस्सा।

Kaun Banega Crorepati 14, 17 Oct 2022 Written Updates: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 के सोमवार के एपिसोड में दो कंटेस्टेंट्स हॉटसीट पर बैठे। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल दीपेश जैन ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के जरिए हॉटसीट का सफर तय किया। भोपाल से आने के कारण अमिताभ बच्चन ने कहा कि, 'मान्यवर, आप भोपाल से हैं और वहां के जमाई राजा हैं।' दीपेश शो से 12 लाख 50 हजार रुपए जीतकर गए। दीपेश के जाने के बाद पुणे महाराष्ट्र के विक्रम खुराना हॉटसीट पर बैठे।

दीपेश जैन ने तीनों लाइफलाइन का इस्तेमाल कर 12 लाख 50 हजार रुपए जीत लिए थे। 13वां प्रश्न 25 लाख रुपए के लिए था- 'सिक्किम के किस विधानसभा क्षेत्र में सभी मतदाता बौद्ध मठवासी समुदाय के हैं?' सवाल के चार ऑप्शन थे-

a. संघ

b. धर्म

c. कर्म

d. सूत्र

दीपेश को इस सवाल का जवाब नहीं पता था। ऐसे में उन्होंने रिस्क न लेते हुए क्विट करने का फैसला किया। गेम छोड़ने के बाद उनसे एक आंसर गेस करने के लिए कहा गया। उन्होंने b धर्म पर ताला लगवाया। ये गलत जवाब था। सही जवाब a संघ था।

अमिताभ बच्चन ने सुनाया शोले का किस्सा

अमिताभ बच्चन ने सोमवार के एपिसोड में फिल्म शोले से जुड़े किस्से शेयर किए। अमिताभ बच्चन ने बताया कि वह और धर्मेंद्र एक ही कार में गांव से होटल जाया करते थे। इसके अलावा शूट के बीच में क्रू के लोग रमी खेला करते थे। अमिताभ बच्चन के मुताबिक जिस गांव में शोले की शूटिंग हुई वह धर्मेंद्र को इतना पसंद आया कि वह वापस होटल नहीं जाते थे। वह उसी गांव में रात बिताया करते थे। बिग बी के अनुसार शोले फिल्म के लिए पहली बार इंटरनेशनल स्टंट मास्टर बुलाए गए थे। वहीं, अमिताभ बच्चन ने ये भी बताया कि अक्षय कुमार अपने स्टंट खुद करते हैं।

दीपेश जैन के जाने के बाद पुणे महाराष्ट्र के विक्रम खुराना हॉटसीट पर बैठे थे। विक्रम खुराना ने आज का एपिसोड खत्म होने तक पहला पड़ाव पार कर लिया है। वह 20 हजार रुपए जीत चुके हैं। प्रोमो के मुताबिक अपकमिंग एपिसोड में विक्रम 50 लाख रुपए जीत जाएंगे और उनके सामने 75 लाख रुपए का सवाल आएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम पांडे author

शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता में लगभग सात साल का अनुभव रखने वाले शिवम् पांडे बॉ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited