मुश्किलों से भरा था KKK 12 फेम मोहित मलिक का शुरुआती करियर, कभी रिप्लेसमेंट तो कभी कास्टिंग काउच का शिकार हुए थे एक्टर

Mohit Malik On Facing Casting Couch: टीवी एक्टर मोहित मलिक ने हाल ही में अपने करियर को लेकर बहुत कुछ साझा किया है। उन्होंने यह खुलासा किया कि करियर के शुरुआत में उन्हें कास्टिंग काउट का सामना करना पड़ा था।

KKK 12 Fame Mohit Malik on Facing Casting Couch

मुख्य बातें
  • जाने-माने टीवी एक्टर हैं मोहित मलिक।
  • खतरों के खिलाड़ी 12 में इन दिनों नजर आ रहे हैं मोहित।
  • कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकें हैं टीवी एक्टर।

Mohit Malik On Facing Casting Couch: टीवी जगत में अपनी अलग पहचान रखने वाले अभिनेता मोहित मलिक के लुक्स और व्यक्तित्व का फैन कौन नहीं है। बीते सालों स्टार प्लस के मशहूर धारावाहिक ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ और जी टीवी के ‘डोली अरमानों की’ में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद, मोहित आज कल खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में अन्य सभी कंटेस्टेंट्स को कांटे की टक्कर देते नजर आ रहे हैं। शो के नए एपिसोड के साथ मोहित भी अपने प्रदर्शन का लेवल बढ़ाते जा रहे हैं।

हालांकि सभी को पता है कि अभिनय इंडस्ट्री में काम और पहचान कमाना कोई आसान काम नहीं होता है। किसी भी रोल को हासिल करने के लिए कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं, मेहनत करनी पड़ती है, इस बात का अंदाजा सभी को है। ऐसी ही कुछ मुश्किलों की बात करते हुए मोहित बताते हैं कि, उनके करियर के शुरूआती दिनों में उन्हें भी बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। साथ ही किस प्रकार से उनका हक छीना गया उनके साथ गलत किया गया। मोहित ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनके साथ एक बार कास्टिंग काउच से जुड़ी घटना भी घटी थी।

पहले शो को लेकर किया बड़ा खुलासा

End Of Feed