होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

KKK 13: शिव ठाकरे से एलिमिनेशन टास्क हारी अंजिल आनंद, रोहित शेट्टी के शो से कटा पत्ता

Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी 13 में कंटेस्टेंट्स दमदार अंदाज में स्टंट परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं। इस हफ्ते एलिमिनेशन टास्क में शिव ठाकरे और अंजलि आनंद के बीच कड़ा मुकाबला होता है। अंजलि स्टंट के दौरान काफी गलतियां कर देती हैं और वो टास्क हार जाती हैं।

anjali anandanjali anandanjali anand

Anjali Anand (credit pic: instagram)

Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का शो खतरों के खिलाड़ी 13 सुर्खियों में रहता है। शो में कंटेस्टेंट्स दमदार टास्क करते हुए नजर आते हैं। शो में टीवी के कई चहेते सितारों ने हिस्सा लिया है। इस हफ्ते एलमिनेशन टास्क से पहले खिलाड़ियों को दो टीम में बांटा गया है। एलिमिनेशन टास्क से डेजी शाह, डिनो जेम्स, अर्जित तेनजा, अर्चना गौतम और नायरा बनर्जी बच जाते हैं। दूसरी तरफ रश्मीत कौर, सौंदस मौकफिर, अंजलि आनंद और शिव ठाकरे को फियर फंदा मिलता है।

ये भी पढ़ें- RRKPK Box Office Collection: रणवीर- आलिया की फिल्म 100 करोड़ के कल्ब में हुई शामिल, जानें 10वें दिन की कमाई

एलिमिनेशन टास्क में रशमीत,अंजलि, शिव और शीजान खान जाते हैं। शीजान और रशमीत टास्क को कम समय में पूरा करके सेफ हो जाते हैं। वहीं, शिव ठाकरे और अंजलि मुश्किल से अपना स्टंटट परफॉर्म कर पाते हैं। शिव और अंजलि टास्क के दौरान बहुत सारी गलतियां करते हैं और पैनेलिटी लगता है।

End Of Feed