Khatron Ke Khiladi 13: Rohit Shetty के शो में शामिल होने के लिए Anjali Anand ने कसी कमर, बोलीं 'इतने सालों में पहली बार...'
Anjali Anand on KKK 13: अदाकरा अंजलि आनंद (Anjali Anand) ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 (Khatron Ke Khiladi 13) के लिए वो कई सालों में पहली बार अपने डॉग को अकेला छोड़ेंगी। अंजलि ने इतने सालों में कभी भी अपने डॉग को अकेला नहीं छोड़ा है।
Khatron Ke Khiladi 13: Rohit Shetty के शो में शामिल होने के लिए Anjali Anand ने कसी कमर, बोलीं 'इतने सालों में पहली बार...'
Anjali Anand on KKK 13: बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अपने रिएलिटी गेम शो खतरों के खिलाड़ी 13 (Khatron Ke Khiladi 13) के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। खतरों के खिलाड़ी 13 के मेकर्स ने शो के लिए सेलेब्रिटीज के लिए साइन कर लिया है और जल्द ही इन सभी के नाम लोगों के सामने होंगे। ये सभी सेलेब्रिटी रोहित शेट्टी द्वारा डिजाइन किए गए स्टंट्स करते दिखाई देंगे। शो के लिए ये सभी सेलेब्रिटीज कुछ समय के लिए घरवालों से दूर रहेंगे।
अदाकारा अंजलि (Anjali Anand) आनंद ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा है कि वो रोहित शेट्टी के खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए अपने प्यार डॉग को छोड़कर आएंगी। अंजलि के लिए ये काफी मुश्किल भरा समय है क्योंकि उन्होंने अपने डॉग को कई सालों में अकेले नहीं छोड़ा है। अंजलि आनंद इस कारण थोड़ी दुखी भी हैं कि उन्हें अपने डॉगी से कुछ दिनों के लिए अलग होना पड़ेगा।
Anjali Anand on Khatron Ke Khiladi 13
अंजलि आनंद ने अपने डॉग डॉबी के बारे में बात करते हुए कहा है, 'कई सालों में यह पहला मौका है जब मैं अपने घर से दूर रहूंगी। मैंने कभी भी अपने डॉग को अकेला नहीं छोड़ा है लेकिन शो के लिए मैं उससे दूर हो जाऊंगी। वो मेरे लिए एक डॉग नहीं है बल्कि वो मेरा बच्चा है। एक भी दिन ऐसा नहीं जाता है जब मैं उसके साथ क्वालिटी टाइम न बिताती हूं। डॉबी की वजह से मेरी किस्मत बदल गई है। मैं उसके साथ जुहू बीच पर जाना पसंद करती हूं। उसे भी मेरे साथ घूमने में काफी मजा आता है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited