Khatron Ke Khiladi 13: अर्चना गौतम ने Daisy Shah को सोशल मीडिया पर दी धमकी, बोलीं- 'मुझे उंगली मत करो..'

Khatron Ke Khiladi 13: खतरों के खिलाड़ी 13 के कंटेस्टेंट डेजी शाह (Daisy Shah) और अर्चना गौतम (Archana Gautam) के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग शुरू हो गई हैं। दोनों एक दूसरे को खरी-खोटी सुना रहे हैं। अब अर्चना की इंस्टाग्राम स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Daisy Shah and Archana Gautam fight

Khatron Ke Khiladi 13: खतरों के खिलाड़ी 13 के कंटेस्टेंट डेजी शाह (Daisy Shah) और अर्चना गौतम (Archana Gautam) के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग शुरू हो गई हैं। दोनों के बीच ये जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। वह एक दूसरे को खरी-खोटी सुना रहे हैं। अब अर्चना की इंस्टाग्राम स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अर्चना गौतम से पहले डेसी शाह से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि क्या खतरों के खिलाड़ी में भी अर्चना गौतम ने सभी को एंटरटेन किया है। जिसपर जवाब देते हुए डेजी बोलती हैं कि उनके हिसाब से अर्चना एंटरटेनिंग नहीं है। डेजी के इंटरव्यू का ये रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी रील को अर्चना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया है और डेजी शाह को खरी खोटी सुनाई है। आइए उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नजर डालते हैं।

डेजी शाह को अर्चना गौतम ने सुनाई खरी-खरी

डिजी शाह के वीडियो पर कमेंट करते हुए अर्चना ने लिखा, 'दो बार एलिमिनेट किया है ना इसीलिए शायद बाबू नारााज है, पर कलर्स ने हमें ये करने के पैसे दिए हैं, इसी शायद ये समझ नहीं आ रहा है।' इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'देखों मुझे उंगली मत करो, वरना मैं हाथ कर देती हैं और धीरे-धीरे सारे राज खोल देती हूं।' वहीं अर्चना गौतम को पलटवार करते हुए डेजी शाह ने लिखा, 'सब लोगों की अपनी-अपनी पसंद होती है। जरूरी नहीं कि मुझे सभी लोग एंटरटेनिंग लगें।'

End Of Feed