Khatron Ke Khiladi 13 फेम सौंदस मौकफिर ने करणवीर बोहरा को कहा- Mysogynist, एक्टर ने दिया करारा जवाब
खतरों के खिलाड़ी 13 फेम सौंदस मौकफिर ने करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने करणवीर को Mysogynist बताया है। एक्टर ने सौंदस के आरोपों पर रिएक्ट करते हुए अपना पक्ष रखा है। एक्टर ने अपने इंस्टग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए सफाई दी है।
Karanvir Bohra and Soundous Moukafir (credit pic: instagram)
Khatron Ke Khiladi 13: कलर्स टीवी की पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 चर्चा में है। शो की कंटेस्टेंट्स सौंदस मौकफीर ने हाल ही में वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सौंदस करणवीर बोहरा पर गंभीर आरोप लगाती हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अवॉर्ड फंक्शन का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक्ट्रेस अवॉर्ड फंक्शन में स्पीच देते हुए नजर आती हैं। एक्ट्रेस को हिंदी में स्पीच देते हुए देखकर अवॉर्ड फंक्शन के होस्ट करणवीर बोहरा से कहते हैं कि क्या आपको नहीं लगता है हिंदी में स्पीच देने के लिएअवॉर्ड मिलना चाहिए।
ये भी पढ़ें- RRKPK Day 7 Collection: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म है 100 करोड़ से दूर, लेकिन वर्ल्डवाइड किया धांसू कलेक्शन
इस पर करणवीर कहते हैं कि तू इस अवॉर्ड को घर ले जा। इस बात को लेकर करणवीर और सौंदस के बीच में जुबानी जंग छीड़ गई है। सौंदस ने करणवीर को Misogynist कहा है। करणवीर ने वीडियो शेयर कर सौंदस को करारा जवाब दिया है।
करणवीर ने दिया करारा जवाब
करणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि सौंदस ने मेरे बारे में स्टेटमेंट जारी किया है। उन्होंने हफ्ते भर बाद कहा कि मैंने उन पर कमेंट किया है। लेकिन मैं इस महिला का आभारी हूं जिसने वीडियो बनाया है। वीडियो में शो का होस्ट कहता है कि आपकी हिंदी इतनी अच्छी है कि आपको अवॉर्ड मिलना चाहिए है ना करण भाई। मैंने उसके जवाब में कहा था कि तू घर ले जा अवॉर्ड। ये एक व्यंग था उसके जवाब में उसने कहा कि अरे मैं इसे घर ले जाऊं। मैंने कुछ भी नहीं कहा है। अगर मेरी गलती होती तो मैं माफी मांग लेता। लेकिन मैंने कुछ गलत नहीं कहा है।
होस्ट ने आपको ऑब्जेक्टिफाई किया है। आपने गलत समझा है। हां, आपकी हिंदी उतनी अच्छी नहीं है। आपको इस भाषा को सीखने की जरूरत है। अगर आपको कोई वीडियो बनना है तो होस्ट के लिए बनाए। धन्यवाद, भगवान आपका भला करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited