होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Khatron Ke Khiladi 13: अर्चना गौतन नहीं! टीवी की इस हसीना ने कहा रोहित शेट्टी के शो को अलविदा, हुईं एलिमिनेट

Anjali Anand Evicted from Khatron Ke Khiladi 13: खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग फिलहाल साउथ अफ्रीका के केपटाउन में चल रही है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि टीवी एक्ट्रेस अंजली आनंद को दूसरी ही हफ्ते रोहित शेट्टी के शो से बाहर कर दिया गया है। अर्चना गौतम बाल-बाल बच गई हैं।

Anjali Anand evicted from khatron ke khiladi 13Anjali Anand evicted from khatron ke khiladi 13Anjali Anand evicted from khatron ke khiladi 13

Anjali Anand evicted from khatron ke khiladi 13

मुख्य बातें
  • खतरों के खिलाड़ी 13 से बाहर हुईं अंजली आनंद।
  • अर्चना गौतम बाल-बाल बच गई हैं।
  • फिलहाल खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग चल रही है।

Anjali Anand Evicted from Khatron Ke Khiladi 13: खतरों के खिलाड़ी 13 (Khatron Ke Khiladi 13) की शूटिंग फिलहाल साउथ अफ्रीका के केपटाउन में चल रही है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि टीवी एक्ट्रेस अंजली आनंद (Anjali Anand) को दूसरी ही हफ्ते रोहित शेट्टी के शो से बाहर कर दिया गया है। कुल्फीकुमार बाजेवाला फेम एक्ट्रेस अंजली आनंद को डेजी शाह और अर्चना गौतम के साथ ही फीयर फंदा मिला था। अब ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एलिमिनेशन टास्क में अजली आनंद हार गई है, जिसके बाद उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। बीते दिन खबर सामने आई थी कि बिग बॉस फेम अर्चना गौतम को शो से बाहर कर दिया है। हालांकि ताजा रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने एलिमिनेशन टास्क में खुद को बचा लिया है। वहीं एक्ट्रेस अंजली आनंद का एविक्शन हो गया है।

यह भी पढ़ें- Malaika Arora की प्रेग्नेंसी की खबरों पर दोबारा आगबबूला हुए अर्जुन कपूर, ‘कहा- मीडिया को समझना चाहिए..’

खतरों के खिलाड़ी 13 से बाहर हुईं अंजली आनंद?

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज