KKK 13 की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट बनी ये हसीना, शिव ठाकरे रह गए मुंह ताकते

Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 जल्द ऑन एयर होने वाला है। कंटेस्टेंट्स शो शुरू होने से पहले ही सुर्खियों में है। पहले खबरें आ रही थी कि शिव ठाकरे इस बार के सबसे महंगेे कंटेस्टेंट है। लेकिन ये रिपोर्ट गलत साबित हुई। सलमान खान की हीरोइन ने शिव को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।

daisy shah and shivv thakare

Daisy Shah and Shiv Thakare (credit pic: instagram)

Khatron Ke Khiladi 13: टीवी शो खतरों के खिलाड़ी 13 (Khatron Ke Khiladi 13) को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। फैंस इस शो के ऑन एयर होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खतरों के खिलाड़ी 13 के सभी सदस्य साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरेंगे। इस बार का शो काफी दिलचस्प होने वाला है। शो में सेलिब्रिटीज अपने डर का सामना करेंगे और खतरनाक स्टंट परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। इस बार खतरों के खिलाड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह (Daisy Shah) भी हिस्सा ले रही हैं। डेजी पहली बार किसी रियलिटी शो में हिस्सा ले रही हैं।

इस बार के कंटेस्टेंट्स पहले से ही सुर्खियों में छाए हुए है। रिपोर्ट्स की मानें तो शिव ठाकरे (Shiv Thakare) इस बार के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट्स में से एक थे। एक्टर को पर एपिसोड के लिए 10 लाख रुपये मिल रहे थे। लेकिन आपको बता दें कि शिव नहीं डेजी है इस बार की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट।

डेजी शाह है हाईपेड कंटेस्टेंट

डेजी को मेकर्स इस शो के लिए हर हफ्ते 20 लाख रुपये दे रहे हैं। एक्ट्रेस को शिव ठाकरे से दोगुना पैसे मिल रहे हैं। डेजी शाह के साथ, खतरों के खिलाड़ी 13 के अन्य प्रतियोगियों में अरिजीत तनेजा, शेजान खान, रूही चतुर्वेदी, रोहित बोस रॉय, अंजुम फकीह, रूही चतुर्वेदी, अंजलि आनंद, शिव ठाकरे, ध्वनि मुफकीर, अर्चना गौतम, ऐश्वर्या हैं। शर्मा, और डिनो जेम्स शामिल हो रहे हैं।

खिलाड़ी के खिलाड़ी 13 के कंटेस्टेंट जल्द साउथ अफ्रीका में शूटिंग करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शेट्टी का शो 17 जून को ऑनएयर हो सकता है। हालांकि इस बात पर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेंटमेंट नहीं आया है। खतरों के खिलाड़ी का पुराना सीजन भी काफी सक्सेफुल रहा था। पिछला सीजन तुषार कालियाना ने जीता था। रोहित शो पर कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर खूब मस्ती करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited