KKK 14 के सेट पर Asim Riaz संग हुई लड़ाई पर Abhishek Kumar ने कसा तंज, कहा 'चौड़ आपको ले डूबती'...

Abhishek Kumar Taunts Asim Riaz: रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 से खबर आई की आसिम रियाज़ की अभिषेक कुमार और शालिन भनोट संग लड़ाई हुई। ऐसे में आसिम को शो से बाहर निकाल दिया गया, इसी बीच अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इस मामले पर चुटकी ली है।

Abhishek Kumar Taunts Asim Riaz

Abhishek Kumar Taunts Asim Riaz

Abhishek Kumar Taunts Asim Riaz: रोहित शेट्टी का रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के साथ फिर एक बार दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए छोटे परदे पर लौट रहा है। मेकर्स अपने 10 कंटेस्टेंट संग रोमानिया में शो शूट कर रहे हैं जो जल्द ही टीवी पर टेलिकास्ट होगा। ऐसे में कई दिन पहले सेट से खबर आई की आसिम रियाज को मेकर्स ने शो से बाहर निकाल दिया है। कारण बताया जा रहा था की शालिन भनोट और अभिषेक कुमार संग उनकी लड़ाई हुई थी, हालांकि इस पर अभी तक मेकर्स ने कोई जवाब नहीं दिया। लेकिन अभिषेक कुमार की इंस्टाग्राम स्टोरी इस बात पर तंज कसते हुए दिखी।

बिग बॉस 17 के रनरअप रह चुके अभिषेक कुमार (Abishek Kumar) इस बार खतरों के खिलाड़ी 14 (Khatron Ke Khiladi 14) में नजर आने वाले हैं। इसी के चलते हाल ही में आसिम रियाज (Asim Riaz) संग लड़ाई का हिंट देते हुए स्टोरी शेयर की। जिसमें लिखा था 'एक चीज सीखी है कभी चौड़ में नहीं आना चाहिए'... क्यूंकी चौड़ आपको ले डूबती है। ऐसे में फैंस ने अंदाजा लगाया की एक्टर ने आसिम के लिए ये बातें सोशल मीडिया पर लिखी हैं। हालांकि अब रिपोर्टस का मानना है की असीम की वाइल्डकार्ड एंट्री कराई जा रही है।

बात दें की आसिम एक स्टंट को करने से मना कर रहे थे क्यूंकी वह उन्हे काफी जोखिम और जान को खतरा लगा रहा था। ऐसे में शालिन और अभिषेक ने समझाने लगे लेकिन यह बात झगड़े में बदल गई। कहा गया की गुस्से में आसिम ने दोनों को लुजर भी कहकर बुलाया। इसी के साथ शो में इन तीन के अलावा कृष्णा श्रॉफ, अदिति शर्मा, आशीष मेहरोत्रा, गशमीर महाजन जैसी स्टार्स नजर आने वाले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited