Khatron ke Khiladi 14 के लिए मई में रवाना होंगे खिलाड़ी, इस बार रोमानिया में होगी धमाकेदार शूटिंग

KKK 14 Shooting in Romania : शो से जुड़ी एक और खबर आई है, हर बार कैप टाउन में होने वाला ये शो इस बार दूसरी जगह पर होने जा रहा है। इस बार खिलाड़ी अनोखे खतरे का सामना करने वाले हैं। आइए आपको बताते है पूरी डीटेल

KKK 14 Shooting in Romania

KKK 14 Shooting in Romania

KKK 14 Shooting in Romania : टीवी का लोकप्रिय रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 जल्द ही टीवी पर आने वाला है। शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस खिलाड़ियों की लिस्ट से लेकर शूटिंग की जगह तक की जानकारी के लिए बेताब हैं। पिछले कई दिनों से टीवी के कई स्टार्स का नाम शो के लिए सामने आ चुका है। वहीं अब शो से जुड़ी एक और खबर आई है, हर बार कैप टाउन में होने वाला ये शो इस बार दूसरी जगह पर होने जा रहा है। इस बार खिलाड़ी अनोखे खतरे का सामना करने वाले हैं। आइए आपको बताते है पूरी डीटेल
खतरों के खिलाड़ी 14वें सीजन के लिए अपना स्थान बदलने के लिए पूरी तरह तैयार है। इंडियन एक्सप्रेस की हालिया रिपोर्ट की मानें तो रोहित शेट्टी(Rohit Shetty ) का शो इस बार रोमानिया में शूट किया जाएगा। कथित तौर पर, टीम ने थाईलैंड, बुल्गारिया और जॉर्जिया को भी देखा था , लेकिन अब उन्होंने रोमानिया जाने का फैसला किया है। यह भी दावा किया कि कुछ प्रतियोगियों के लिए वीजा प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कथित तौर पर, बिग बॉस 17 के रनरअप अभिषेक कुमार के केकेके 14 में भाग लेने की पूरी संभावना है और वह हाल ही में अपनी वीजा प्रक्रिया पूरी करने के लिए दिल्ली में थे। यह भी बताया गया है कि अभिषेक अन्य प्रतियोगियों के साथ मई में शूटिंग के लिए रवाना होंगे। हालाँकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बताते चले कि खतरों के खिलाड़ी एक लोकप्रिय रियलिटी शो है जो अपने रोंगटे खड़े कर देने वाले स्टंट के लिए जाना जाता है। शो का 13वां सीजन रैपर डिनो जेम्स ने जीता था। इसे दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में शूट किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited