Khatron Ke Khiladi 14: अभिषेक कुमार के बाद Rohit Shetty के शो का हिस्सा बनेंगी Isha Malviya !! जानें सचाई

Isha Malviya in Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' (Khatron Ke Khiladi 14) के लिए अभिषेक कुमार के बाद अब ईशा मालविया (Isha Malviya) का नाम भी सामने आ रहा है। एक्ट्रेस ने शो का हिस्सा बनने पर अपना रिएक्शन दिया है।

Rohit Shetty and Isha Malviya

Isha Malviya in Khatron Ke Khiladi 14: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी एक दिन हुआ था। 'बिग बॉस' के 17वीं सीजन की ट्रॉफी मुनव्वर फारुकी ने अपने नाम की। 'बिग बॉस 17' के खत्म होने के बाद अब मशहूर निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' (Khatron Ke Khiladi 14) चर्चा में हैं। फैन्स को भी 'बिग बॉस' के बाद 'खतरों के खिलाड़ी' का इंतजार रहता है। कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अभिषेक कुमार का नाम 'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए फाइनल हो गया है। ऐसे में अब ईशा मालविया (Isha Malviya) के भी इस शो में हिस्सा लेने को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

हाल ही में ईशा मालविया को मीडिया हाउस के बाहर पैप्स ने स्पॉट किया था। इस दौरान जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि अगर उन्हें 'खतरों के खिलाड़ी 14' में हिस्सा लेने का चांस मिलता है, तो वो शो में आना पसंद करेंगी। एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि वो एक प्रोफेशनल एक्टर हैं और अच्छे काम का हिस्सा बनने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। ऐसे में अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि ईशा मालविया 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आ सकती हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ईशा मालविया का रिश्ता 'बिग बॉस 17' में समर्थ जुरेल के साथ था लेकिन शो खत्म होने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। बताया जा रहा है कि ईशा के पेरेंट्स को उनका समर्थ के साथ रहना पसंद नहीं आया है।

End Of Feed