Khatron Ke Khiladi 14 में अभी भी पैर जमाए हुए हैं आसिम रियाज, इस तस्वीर को देख फैंस को मिली राहत

Khatron Ke Khiladi 14 Asim Riaz Still In Rohit Shetty Show This Photo Proves: टीवी के चर्चित शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' की शूटिंग रोमानिया में जोरों-शोरों से चल रही है। हालांकि इसे लेकर खबर थी कि शो से आसिम रियाज की छुट्टी हो चुकी है। लेकिन अब माना जा रहा है कि वह अभी भी शो में हैं।

'खतरों के खिलाड़ी 14' में फिर पैर जमाएंगे आसिम रियाज!

Khatron Ke Khiladi 14 Asim Riaz Still In Rohit Shetty Show This Photo Proves: टीवी के चर्चित शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि रोमानिया में इसकी शूटिंग जारी है और सभी कंटेस्टेंट्स भी अपनी किस्मत आजमाने में लगे हुए हैं। 'खतरों के खिलाड़ी 14' (Khatron Ke Khiladi 14) को लेकर खबर आई थी कि शो से आसिम रियाज (Asim Riaz) की छुट्टी हो चुकी है, क्योंकि उन्होंने न केवल अपने को-कंटेस्टेंट्स से झगड़ा किया। बल्कि रोहित शेट्टी के साथ भी बहस की थी। लेकिन अब बताया जा रहा है कि आसिम रियाज 'खतरों के खिलाड़ी 14' में दोबारा एंट्री कर सकते हैं।

दरअसल, बीते दिन खबर आई थी कि आसिम रियाज अभी भी रोमानिया में मौजूद हैं। ऐसे में वह शो में कदम रख सकते हैं। इसके साथ ही आसिम रियाज (Asim Riaz) की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह कृष्णा श्रॉफ, अदिति शर्मा, करणवीर मेहरा और आशीष मेहरोत्रा के साथ पोज देते नजर आए। इस फोटो को देख फैंस को राहत मिली, साथ ही अनुमान भी लगने शुरू हो गए कि एक्टर दोबारा शो में कदम रखने वाले हैं। हालांकि इसपर अभी आधिकारिक बयान आना बाकी है।

End Of Feed