Khatron Ke Khiladi 14: समर्थ जुरेल की जगह लेगी BB 17 की ये हसीना, नाम सुनते ही एक्साइटेड हुए अभिषेक कुमार
Khatron Ke Khiladi 14 Samarth Jurel To Replace By This Actress: रोहित शेट्टी के चर्चित शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए कंटेस्टेंट्स जल्द ही विदेश की उड़ान भरने वाले हैं। शो की शूटिंग शुरू होने से पहले ही समर्थ जुरेल ने अपने पांव इससे पीछे खींच लिये। अब उनकी जगह एक हसीना ले सकती है।
'खतरों के खिलाड़ी 14' में समर्थ जुरेल की जगह लेगी ये हसीना
Khatron Ke Khiladi 14 Samarth Jurel To Replace By This Actress: कलर्स टीवी पर 'खतरों के खिलाड़ी 14' दस्तक देने के लिए तैयार है। 'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए मेकर्स के साथ-साथ कंटेस्टेंट्स ने भी पूरी-पूरी तैयारी कर ली है। चंद दिनों पहले शो की प्रेस कॉनफ्रेंस हुई थी, जिसमें कृष्मा श्रॉफ से लेकर अभिषेक कुमार तक ने शिरकत की थी। हालांकि 'खतरों के खिलाड़ी 14' (Khatron Ke Khiladi 14) की प्रेस कॉन्फ्रेंस से समर्थ जुरेल गायब रहे और बाद में उन्हें लेकर खबर आई कि ऐन मौके पर समर्थ ने अपने पैर पीछे खींच लिये। समर्थ जुरेल की जगह 'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए अब 'बिग बॉस 17' की ही एक हसीना का नाम सामने आ रहा है, जो शो में शामिल हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 14: समर्थ जुरेल ने इस वजह से छोड़ा रोहित शेट्टी का शो, जानकर हो जाएंगे हैरान
'बिग बॉस 17' की वो हसीना कोई और नहीं बल्कि मन्नारा चोपड़ा हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'खतरों के खिलाड़ी 14' (Khatron Ke Khiladi 14) कीसे समर्थ जुरेल का पत्ता कटने के बाद मेकर्स ने मन्नारा चोपड़ा को शो के लिए अप्रोच किया। हालांकि मन्नारा ने अभी तक 'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए हामी नहीं भरी है। ऐसे में यह तय नहीं हुआ है कि शो में समर्थ जुरेल की जगह कौन लेगा। हालांकि 'खतरों के खिलाड़ी 14' मे मन्नारा चोपड़ा की एंट्री की खबर सुनकर अभिषेक कुमार की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है।
अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) ने मन्नारा चोपड़ा के 'खतरों के खिलाड़ी 14' (Khatron Ke Khiladi 14) कीमें आने की खबर पर टाइम्स नाउ से कहा, "अगर वो शो में आने वाली है तो ये बहुत ही अच्छा होगा। क्योंकि हर किसी को उसके एक्सप्रेशंस देखने का मौका मिलेगा।" बता दें कि समर्थ जुरेल के अलावा आसिम रियाज भी 'खतरों के खिलाड़ी 14' की प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा नहीं बने।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
पवन कल्याण ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर पहली बार दिया रिएक्शन, कहा-'पुलिस का कोई दोष...'
Pushpa 2 ने 'बुक माय शो' पर बनाया बम्पर रिकॉर्ड, 1 महीने होने से पहले ही बेचे इतने मिलियन टिकट
संगीता बिजलानी और सलमान खान की शादी के छप गए थे कार्ड!! एक्ट्रेस ने बताया क्या था रिश्ते का सच
साल खत्म होने से पहले मलाइका अरोड़ा ने बोली दिल की बात , 2024 में टूटे दिल पर बिखरा हसीना का दर्द
आशा भोसले ने 'तौबा-तौबा' गाना गाकर विक्की कौशल-करण औजला को किया कायल, एक्टर-सिंगर की जोड़ी ने परफॉर्मेंस को बताया 'तौबा-ही...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited