Nidhi Seth को मिला दोबारा प्यार, एक्ट्रेस ने Karan Veer Mehra संग अपनी शादी को बताया- गलती

खतरों के खिलाड़ी 14 फेम करण इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में है। एक्टर ने साल 2021 में निधि सेठ से शादी की थी। लेकिन दोनों शादी के कुछ समय बाद ही अलग हो गए। करण वीर मेहरा की एक्स वाइफ निधि ने अपनी शादी को गलती बताया है।

Karan Veer Mehra and Nidhi Seth (credit Pic: Instagram)

एक्टर करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) टीवी के पॉपुलर स्टार है। एक्टर 'बातें कुछ अनकही सी', 'वो तो है अलबेला', 'जिद्दी दिल माने ना' समते कई हिट शोज में नजर आ चुके हैं। इन दिनों एक्टर रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 को लेकर चर्चा में है। एक्टर इसके अलावा अपनी शादीशुदा लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस की एक्स वाइफ निधि सेठ ने अपनी शादी को लेकर बयान दिया है। एक्ट्रेस ने बताया कि करण से शादी करना मेरी लाइफ की सबसे बड़ी गलती थी। उन्होंने कहा कि मैं करण से अलग हो चुकी हूं और अपने नए पार्टनर के साथ मूव ऑन भी कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम पर पार्टनर संग शादी की तस्वीरें शेयर की हैं।

निधि सेठ ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अपनी लाइफ में एक बार फिर प्यार मिला है। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनके इस रिलेशनशिप को दोनों परिवार की सहमति मिल गई है। वो अपनी लाइफ में बेहद खुश है। मैं अब अपने पार्टनर के साथ बेंगलुरु में ही रहूंगी।

End Of Feed