Khatron Ke Khiladi 14: 'इमली' फेम जोहेब सिद्दीकी ने की रोहित शेट्टी के शो में सीट पक्की, अटकलों पर बताया सच

Zohaib Siddiqui Breaks Silence On Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी का शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। शो के लिए अभी तक कई सितारों का नाम सामने आ चुका है। 'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए अब जोहेब सिद्दीकी का भी नाम सामने आया है।

'खतरों के खिलाड़ी 14' में हुई जोहेब सिद्दीकी की एंट्री

'खतरों के खिलाड़ी 14' में हुई जोहेब सिद्दीकी की एंट्री

Zohaib Siddiqui Breaks Silence On Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी' ने टीवी की दुनिया में हमेशा ही तूफान मचाया है। शो ने टीआरपी लिस्ट में भी अपनी अच्छी-खासी जगह कायम की है। वहीं अब 'खतरों के खिलाड़ी' के 14वें सीजन की तैयारी भी जोरों-शोरों से चल रही है। शो के लिए कई सितारों के नाम पर मुहर लग चुकी है तो वहीं कई के नाम अभी भी सामने आ रहे हैं। गश्मीर महाजनी के बाद 'इमली' के एक और एक्टर का नाम 'खतरों के खिलाड़ी 14' (Khatron Ke Khiladi 14) के लिए सामने आया है। वह कोई और नहीं बल्कि जोहैब सिद्दीकी हैं।

यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 14 में होगी 'इच्छाधारी नाग' की एंट्री, खतरों से पंगा लेकर देगा एक-एक को टक्कर

'खतरों के खिलाड़ी 14' (Khatron Ke Khiladi 14) को लेकर कहा जा रहा था कि एक्टर जोहेब सिद्दीकी (Zohaib Siddiqui) शो का हिस्सा बन सकते हैं। मेकर्स ने उन्हें अप्रोच भी किया है। इस मामले पर अब खुद जोहैब सिद्दीकी ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इस टेली बाइट्स संग बातचीत के दौरान जोहेब सिद्दीकी ने 'खतरों के खिलाड़ी 14' के सिलसिले में चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, "मैं अभी इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं।" वहीं जब उनसे मूवी पर हिंट मांगी गई तो उन्होंने कहा, "कई बार चीजें हिंट के कारण मुसीबत में चली जाती हैं। लेकिन जब मुझे सही वक्त मिलेगा, मैं इस मामले पर जरूर बोलूंगा।"

बता दें कि जोहेब सिद्दीकी (Zohaib Siddiqui) को आखिरी बार 'मिलके भी हम न मिले' में देखा गया था, जहां अब उनकी जगह अधिक मेहता ने ले ली है। ऐसे में 'खतरों के खिलाड़ी 14' में उनकी एंट्री को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। बता दें कि इस बार रोहित शेट्टी का 'खतरों के खिलाड़ी 14' (Khatron Ke Khiladi 14) केपटाउन नहीं बल्कि रोमानिया में शूट होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited