KKK 14: शालीन भनोट के बाद फाइनल में पहुंचे ये तीन कन्टेस्टेंट, अब ट्रॉफी के लिए छिड़ेगी जंग
Khatron Ke Khiladi 14 Finalist: रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 को अपने टॉप 5 फाइनलिस्ट बन गए हैं। 22 सितंबर को हुए सेमी फ़ीनाले के बाद तीन कन्टेस्टन्ट फिनाले की रेस में आगे बढ़ गए हैं। वहीं बांकी बचे कन्टेस्टन्ट शो से बाहर हो गए हैं। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
Khatron Ke Khiladi 14 Finalist
Khatron Ke Khiladi 14 Finalist: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो खतरों के खिलाड़ी दर्शकों के पसंदीदा शो में से एक है। इस स्टंट आधारित शो के हर नए सीजन का फैंस पलके बिछाए इंतजार करते रहते हैं। अब बीते दिन यानि कल 22 सितंबर को खतरों के खिलाड़ी 14 (Khatron Ke Khiladi 14) का सेमी फ़ीनाले था। इस धमाकेदार फ़ीनाले के बाद शो को अपने टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल गए हैं। बता दें की तीन कन्टेस्टन्ट ने फिनाले की रेस में आगे बढ़ते हुए शामिल भनोट और करण वीर मेहरा को जॉइन किया है वहीं कुछ कन्टेस्टन्ट शो से बाहर हो गए हैं। आइए टाइम्स की इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
22 सितंबर को खतरों के खिलाड़ी 14 (Khatron Ke Khiladi 14) के हुए सेमी फिनाले के दौरान रोहित शेट्टी ने तीन टास्क कन्डक्ट किया था। पहला टास्क सभों कन्टेस्टन्ट ने पर्फॉर्म किया। जिसके बाद नियति सबसे पहले बाहर हो गईं। गशमीर ने उस टास्क को जीता और तीसरे फाइनलिस्ट बने। दूसरे टास्क में अभिषेक कुमार, कृष्णा श्रॉफ, सूमोना चक्रवर्ती और निमरित कौर अहलूवालिया आमने-सामने थे। इस टास्क को अभिषेक ने खत्म किया और चौथे फाइनलिस्ट बने। तीसरे टास्क में निमरित कौर अहलूवालिया और कृष्णा श्रॉफ एक दूसरे के विरुद्ध लड़ रहे थे। जिसे कृष्णा श्रॉफ ने जीत लिया और पाँचवी फाइनलिस्ट बनीं। इस तरफ खतरों के खिलाड़ी 14 को अपने टॉप 5 फाइनलिस्ट बन गए हैं।
अब बता दें की खतरों के खिलाड़ी 14 का फिनाले इस वीकिन्ड 28 सितंबर को है। इस फिनाले के लिए जिगरा स्टार आलिया भट्ट और वेदांग रैना स्पेशल गेस्ट होंगे। अब देखना है की खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 की ट्रॉफी कौन अपने नाम करके जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
श्वाति मिश्रा author
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited