KKK 14 में आसिम रियाज की बदतमीजी देख चढ़ा इन TV एक्टर्स का पारा, बोले- काश इसने ये मेरे सामने किया होता...

These TV Actors Slams Asim Riaz For Misbehaving In Khatron Ke Khiladi 14: 'खतरों के खिलाड़ी 14' में आसिम रियाज ने रोहित शेट्टी के सामने बदतमीजी की, जिसे लेकर अब वह खूब ट्रोल हो रहे हैं। आसिम रियाज की हरकत पर एक्टर अर्जित तनेजा और कुशाल टंडन ने उन्हें फटकार लगाई।

आसिम रियाज पर भड़के ये टीवी स्टार्स

आसिम रियाज पर भड़के ये टीवी स्टार्स

These TV Actors Slams Asim Riaz For Misbehaving In Khatron Ke Khiladi 14: टीवी के चर्चित रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'खतरों के खिलाड़ी 14' की शुरुआत में ही आसिम रियाज (Asim Riaz) के बर्ताव ने हंगामा मचा दिया। उन्होंने रोहित शेट्टी के सामने स्टंट करने से साफ मना कर दिया था, साथ ही अभिषेक कुमार सहित सेट पर मौजूद बाकी लोगों से भी झगड़ा किया। आसिम रियाज ने रोहित शेट्टी के सामने गिनवाना शुरू कर दिया कि वह बहुत पैसे वाले हैं। उनकी इस हरकत पर रोहित ने उन्हें शो से जाने के लिए कह दिया। 'खतरों के खिलाड़ी 14' (Khatron Ke Khiladi 14) में आसिम रियाज का ये तरीका देख टीवी एक्टर कुशाल टंडन और अर्जित तनेजा ने भी उनपर तंज कसा है।

यह भी पढ़ें: 'Asim Riaz गाली देता है, किसी की इज्जत नहीं करता है', Abu Malik ने बिग बॉस स्टार को लेकर कही ये बड़ी बात

अर्जित तनेजा ने 'खतरों के खिलाड़ी 14' (Khatron Ke Khiladi 14 में 'खतरों के खिलाड़ी 14' (Khatron Ke Khiladi 14का बर्ताव देख उनपर तंज कसा। एक्टर ने लिखा, "मैंने पिछले साल 'खतरों के खिलाड़ी किया था और ये मेरी जिंदगी का सबसे बेस्ट वक्त था। ये बंदा अभी तक सपनों में ही है। ये स्टंट आधारित शो है, 'बिग बॉस' से बाहर निकल आओ। किसी को भी फर्क नहीं पड़ता। काश ये मेरे सीजन में होता। समझ नहीं आ रहा कि रोहित सर ने इस बेवकूफ को कैसे झेला। इसे सच में मदद की जरूरत है।"

अर्जित तनेजा के साथ-साथ कुशाल टंडन ने भी 'खतरों के खिलाड़ी 14' (Khatron Ke Khiladi 14को फटकार लगाई। कुशाल टंडन ने ट्वीट में लिखा, "काश इसने ये मेरे सामने किया होता इसे मदद की जरूरत है। 'मैं दो तीन स्टंट मारने आया हूं।' अरे भाई माल नहीं है जो मार लेगा और जब इसने कहा कि अगर टीम से कोई भी इस स्टंट को कर लेगा तो मैं पैसे नहीं लूंगा तो भाई अपने शब्दों पर टिके रहो ना, कोई पैसा मत लो।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited