Khatron Ke Khiladi 14: टाइगर श्रॉफ ने उड़ाया कृष्णा का मजाक, नेशनल टीवी पर बहन को बुलाया फट्टू

Tiger Shroff Teased Sister Krishna: रोहित शेट्टी का रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 (Khatron Ke Khiladi 14) का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें टाइगर श्रॉफ अपनी बहन कृष्णा का मजाक उड़ा रहे हैं। सिर्फ यही नहीं अपनी बहन को टाइगर ने नेशनल टेलीविजन पर 'फट्टू' का टैग भी दिया, इस रिपोर्ट में देखिए प्रोमो।

Tiger Shroff Teased Sister Krishna

Tiger Shroff Teased Sister Krishna

Tiger Shroff Teased Sister Krishna: कलर्स टीवी का शो खतरों के खिलाड़ी अपनी खतरनाक टास्क और कंट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियों में रहता है। हर दिन शो में कुछ ना कुछ होता है चाहे एलिमिनेशन हो या कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई। खतरों के खिलाड़ी की इतनी कंट्रोवर्सी देख कई लोग मेकर्स को ट्रोल कर कहने लगे हैं कि शो को दूसरा बिग बॉस बनाया जा रहा है। अब इन्ही सब ट्रोलिंग के बीच मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है जिसमें एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी बहन कृष्णा का मजाक उड़ा रहे हैं। इस दौरान बॉलीवुड एक्टर ने अपनी बहन को फट्टू तक कह डाला।

खतरों के खिलाड़ी 14 (Khatron Ke Khiladi) में कृष्णा श्रॉफ स्टंट को पूरा कर सभी को चौंका देने में कामयाब हो रही है। कृष्णा का जज्बा और जुनून देख बाकी सभी कंटेस्टेंट को कड़ी टक्कर मिल रही है। इस बीच मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया जिसमें कृष्णा वीडियो कॉल पर भाई टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) से बात कर रही है। वीडियो में देखा गया की टाइगर कहते हैं कि कीशू तेरे को मैं फट्टू-फट्टू बुलाता रहता हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि जो तुमने इस शो पर स्टंट किए मैं आधे भी कर सकता हूं।

टाइगर की इस बात पर जवाब देते हुए कृष्णा (Krishna Shroff) कहती हैं कि याद है जब मैंने तुम्हें बताया था कि मैं खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा ले रही हूं, कैसे तुम मेरे चेहरे पर हंसे थे? यह सुन रोहित शेट्टी हिन्दी में बोलने के लिए कहते हैं लेकिन कृष्णा को लगता है की यह भाई टाइगर के लिए बोला गया है। भाई-बहन की यह मस्ती देख वहाँ सभी खड़े कंटेस्टेंट जोर-जोर से हसने लगते हैं। जानकारी के लिए बात दें करणवीर मेहरा शो के पहले फाइनलिस्ट बन गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited