Exclusive: Kinshuk Vaidya को अपनी बेस्ट फ्रेंड में ही मिल गया सच्चा प्यार, सगाई होते ही लव स्टोरी से उठाया पर्दा

Kinshuk Vaidya on Love Story With Diiksha Nagpal: शाका लाका बूम-बूम फेम टीवी एक्टर किंशुक वैद्या ने कल दीक्षा नागपाल संग सगाई की थी। ऐसे में टाइम्स नाउ से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बताया की कब और कैसे वह दोनों मिले और सगाई से जुड़ी बातों का खुलासा किया।

Kinshuk Vaidya on Love Story With Diiksha Nagpal

Kinshuk Vaidya on Love Story With Diiksha Nagpal

Kinshuk Vaidya on Love Story With Diiksha Nagpal: शाका लाका बूम-बूम फेम किंशुक वैद्या कई सालों बाद फिर सुर्खियों में आए। कल एक्टर ने सभी को सप्राइज़ देते हुए बताया की उन्होंने अपने बेस्टफ्रेंड संग सगाई कर ली है। जी हाँ कल एक्टर ने धूम धाम से दीक्षा नागपाल को अपने प्यार की अंगूठी पहनाई जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। सभी फैंस और लोग उन्हे जिंदगी के इस नए चैप्टर की बधाई दे रहे हैं। हाल ही में किंशुक ने टाइम्स नाउ से एक्सक्लूसिव बातचीत की जिसमें एक्टर ने अपनी और मंगेतर की लव स्टोरी के बारे में और सगाई में क्या हुआ उसको लेकर बात की है।

किंशुक वैद्या (Kinshuk Vaidya) ने बताया की मैं और दीक्षा नागपाल एक दूसरे को बहुत लंबे समय से जानते हैं। हम बहुत अच्छे दोस्त हैं। मुझे अपने सबसे अच्छे दोस्त में एक जीवन साथी मिला। सगाई बहुत ही निजी जश्न था जिसमें केवल करीबी परिवार के सदस्य और कुछ मित्र ही शामिल हुए। हमने एक्टर ने से पूछा कि क्या आप अपने प्रपोज़ल के पीछे की कहानी बता सकते हैं? क्या यह अचानक हुआ था या आपने कुछ खास प्लान किया था? जिसका किंशुक ने जवाब दिया कि अपने सबसे अच्छे दोस्त में प्यार और सपोर्ट पाना सबसे अच्छी बात है जो हो सकती है ऐसे में प्रपोजल अचानक हुआ था।

एक्टर ने इस एक्सक्लूसिव बातचीत में अपनी वेडिंग डेट को लेकर बात की और खुलासा किया कि अभी तक कोई तारीख तय नहीं की गई है... लेकिन जल्द ही प्लानिंग शुरू कर दी जाएगी औरर आपको बता दिया जाएगा। बात दें अब तक एक्टर जात न पूछो प्रेम की, वो तो अलबेला है जैसे कई सीरीयल में नजर आ चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited