होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

शाकालाका बूम बूम के संजू ने लिए लॉन्ग गर्लफ्रेंड संग सात फेरे, दूल्हे राजा बन खूब जंचे Kinshuk Vaidya

Kinshuk Vaidya Married: शाकालाका बूम बूम में संजू का किरदार निभा चुके किंशुक वैद्या ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल संग शादी रचा ली है। सोशल मीडिया पर फैंस समेत कई टीवी स्टार्स इस नए जोड़े को बधाई दे रहे हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए तस्वीरें।

Kinshuk Vaidya Married to Diksha NagpalKinshuk Vaidya Married to Diksha NagpalKinshuk Vaidya Married to Diksha Nagpal
Kinshuk Vaidya Married to Diksha Nagpal

Kinshuk Vaidya Married: टीवी की दुनिया का सबसे पसंदीदा शो रह चुका शाकालाका बूम बूम को कोई कैसे भूल सकता है। एक बच्चा संजू जिसके पास जादुई पेंसिल होती है वो जो भी चीज बनाता है वे असल में बदल जाती है। यह शो घर-घर काफी मशहूर था और आज भी लोग इसे यूट्यूब पर देखना पसंद करते हैं। शो में संजू का किरदार निभा चुके किंशुक वैद्या ने आखिरकार शादी रचा ली है। लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड संग दीक्षा संग किंशुक ने सात फेरे लिए जिसकी तस्वीरें सामने आ गई है।

शाकालाका बूम बूम (Shaka Laka Boom Boom) फेम किंशुक वैद्या (Kinshuk Vaidya) ने दीक्षा नागपाल संग परिवार और दोस्तों कि मौजूदगी में कल सात फेरे लिए। यह देख फैंस और कई टीवी सेलेब्स एक्टर को बधाई दे रहे हैं। किंशुक और दीक्षा काफी समय से एक दूजे को डेट कर रहे थे और दोनों सोशल मीडिया पर कपल्स गोल्स देते हुए कई तस्वीरें भी पोस्ट किया करते थे। अब ये कपल हमेशा-हमेशा केलिए सात जन्मों के बंधन में बंध गया है। 22 नवंबर, 2024 को एक्टर ने मुंबई के अलीबाग में शादी राचाई। कपल को आशीर्वाद देने सुमेध मुदगलकर, हिमांशु सोनी, हिबा नवाब, शहीर शेख और कई टीवी स्टार्स पहुंचे।

जहां एक तरफ किंशुक ने मराठी पारंपरिक पोशाक के मुताबिक पगड़ी और धोती कुर्ता पहन हुआ था। वहीं दूसरी तरफ दीक्षा नागपाल (Diksha Nagpal) ने रेड और नारंगी कलर के कॉमबीनेशन में नौवारी साड़ी पहनी हुई थी। दोनों ने मराठी रीति रिवाज में एक दूजे संग सात फेरे लिए। बता दें कुछ समय पहले दोनों ने अपनी सगाई की घोषणा की थी। दीक्षा पेशे से एक कोरियोग्राफर हैं।

End Of Feed