करण जौहर ने खोला कॉफी विद करण का गिफ्ट हैंपर, जानिए किन लग्जरी चीजों को घर ले जाते हैं सेलेब्स

Koffee With Karan gift hamper: कॉफी विद करण के हर सीजन में कंटेस्टेंट्स रैपिड फायर राउंड में गिफ्ट हैंपर के लिए सवालों के जवाब देते हैं। करण जौहर शो में अक्सर कहते हैं कि ये गिफ्ट हैंपर बेहद भारी है। अब शो के होस्ट ने इस गिफ्ट में मौजूद आइटम में से पर्दा उठाया है।

Koffee-With-Karan-Seven

Koffee With Karan

मुख्य बातें
  • कॉफी विद करण का गिफ्ट हैंपर किसी अवॉर्ड से कम नहीं है।
  • रैपिड फायर राउंड जीतने वाले सेलिब्रिटी को ये गिफ्ट हैंपर मिलता है।
  • करण जौहर ने एक वीडियो में बताया कि गिफ्ट हैंपर में क्या होता है।

Koffee With Karan Gift Hamper: कॉफी विद करण के हर सीजन में रेपिड फायर राउंड सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है। इस राउंड में सेलिब्रिटी गिफ्ट हैंपर के लिए सवालों के कुछ ही मिनटों में जवाब देते हैं। कई बार सेलिब्रिटी ने कहा है कि कॉफी विद करण (Koffee With Karan) का हैंपर किसी अवॉर्ड से कम नहीं है। वहीं, शो के होस्ट करण जौहर ने अब गिफ्ट हैंपर से पर्दा उठाया है। करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह गिफ्ट हैंपर की अनबॉक्सिंग करते नजर आ रहे हैं।

ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें कॉफी विद करण के होस्ट करण जौहर (Karan Johar) दिखा रहे हैं कि हैंपर में क्या-क्या है। हैंपर में Tyani की जूलरी होती है। इसके अलावा मार्शल एक्शन II के स्पीकर्स, ऑडी एस्प्रेसो मोबाइल, अमेजन इको शो 10, नियोहाउस की चॉकलेट्स, बॉम्बे स्वीट शॉप, खोया स्वीट, 28 बेकर स्ट्रीट, वेहदम टी और टी मेकर सेट और कॉफी विद करण के मग्स जैसी चीजें होती है। इसके अलावा हैंपर में परफ्यूम बॉटल और शैंपेन की बोतल भी होती हैं।

आ चुके हैं सात सीजन

कॉफी विद करण के अभी तक सात सीजन आ चुके हैं। शो का पहला सीजन साल 2004 में टेलिकास्ट हुआ था। इसके पहले गेस्ट शाहरुख खान और काजोल थे। इसके बाद अभी तक कई बड़ी हस्तियां इस चैट शो का हिस्सा रह चुकी है। सीजन सात में रैपिड फायर राउंड के अलावा कॉफी क्विज, फोन कॉल ए फ्रेंड जैसे राउंड हुए थे। सीजन सात में अक्षय कुमार,अनिल कपूर, वरुण धवन, कृति सेनन, टाइगर श्रॉफ, समांथा रुथ प्रभु, सोनम कपूर, अर्जुन कपूर, कियारा आडवाणी, शाहिद कपूर, विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर, सिद्धांत चुतर्वेदी जैसे सेलेब्स शामिल हुए थे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो करण जौहर फिल्म रॉकी रानी की प्रेम कहानी को डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। इसके अलावा करण जौहर जल्द ही एक एक्शन फिल्म भी डायरेक्ट करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम पांडे author

शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता में लगभग सात साल का अनुभव रखने वाले शिवम् पांडे बॉ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited