खतरों के खिलाड़ी 14 के बाद Bigg Boss 18 में जाना चाहती हैं Krishna Shroff, कहा 'मैं इसमें अच्छी लगूँगी'...
Krishna Shroff Wants to Join Bigg Boss 18: एक्ट्रेस कृष्णा श्रॉफ ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया की वह खतरों के खिलाड़ी के बाद बिग बॉस में हिस्सा लेना चाहती हैं। सिर्फ यही नहीं एक्ट्रेस का कहना है की अगर वह इस शो में हिस्सा लेंगी तो वह इसे बखूबी खेलेंगी।
Krishna Shroff Wants to Join Bigg Boss 18
Krishna Shroff Wants to Join Bigg Boss 18: बॉलीवुड स्टार किड्स कृष्णा श्रॉफ अक्सर अपनी पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। इन डीनो वह रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आ रही है पिछले हफ्ते वह बेशक गेम से बाहर हो गई थी। लेकिन कल मेकर्स ने एक प्रोमो जारी कर दिखाया की कृष्णा ने शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली है। इसी के साथ कृष्णा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया की वह बिग बॉस में हिस्सा लेना चाहती हैं और वह इस शो के लिए बेहतर है।
जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 (Khatron Ke Khiladi 14) में नजर आ रही हैं। स्टार किड्स ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो, मुझे लगता है कि मैं बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में अच्छा पर्फॉर्म कर सकती हूं। खतरों के खिलाड़ी 14 के बाद मुझे लगता है कि बाकी सब कुछ आसान हो जाएगा। जब बिग बॉस की बात आती है, तो मैं अलग-अलग प्रकार के लोगों के साथ ढल सकती हूं।" इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कहाँ से है या क्या करते है। लोग मजाक उड़ाते हैं या लड़ते हैं, इससे मुझ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
टाइगर श्रॉफ की बहन आगे कहती हैं कि मैं या तो एक असाधारण प्रतियोगी हो सकती हूं या एक सुस्त व्यक्ति, लेकिन मैंने अपने खतरों के अनुभव से एक चीज सीखी है कि मैं चीजों को काले और सफेद रंग में देखती हूं। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा की क्या इस इंटरव्यू के बाद बिग बॉस 18 के मेकर्स एक्ट्रेस को ऑफर भेजेंगे या नहीं। बात दें शो की रिलीज डेट 5 अक्टूबर सामने आई है और हर बार की तरह सलमान खान की होस्ट के रूप में दिखेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
खुशबू डोगरा author
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited