Krushna Abhishek और Kapil Sharma के बीच खत्म हुआ टकराव, TKSS में हो रही वापसी
krushna abhishek back to kapil sharma show : कपिल शर्मा के घर पर रिहर्सल के पहले दिन अभिनेता का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कृष्णा अभिषेक ने बताया- 'कीकू ने मुझे देखते ही गले लगा लिया। मैंने अर्चना जी से फोन पर बात की और कपिल भी बेहद खुश थे।'
krushna abhishek and kapil sharma
इस खबर की पुष्टि करते हुए कृष्णा अभिषेक ने बताया- 'यह हृदय परिवर्तन नहीं है, बल्कि कॉन्ट्रैक्ट का परिवर्तन है (हंसते हुए!)। अनुबंध में फीस सहित कई चिंताएं थीं, लेकिन सभी मुद्दों का समाधान कर लिया गया है। शो और चैनल परिवार की तरह हैं। मुझे वापस आकर खुशी हो रही है। घर का भूला शाम को घर पर लौट कर आए तो उसे भुला नहीं कहते। ये वही वाला हिसाब है। चैनल और शो के निर्माताओं के साथ मेरा पुराना रिश्ता है। अच्छा है कि उसी की वजह से मैं वापस आया। मैं उन दर्शकों का भी आभारी हूं जो मुझे शो में वापस लाने के लिए कह रहे हैं। मुझे लगता है कि शो से जुड़े लोगों के लिए मेरे और सभी के प्यार ने मेरी वापसी के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में काम किया है।'
कपिल शर्मा के घर पर रिहर्सल के पहले दिन अभिनेता का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कृष्णा ने बताया- 'कीकू ने मुझे देखते ही गले लगा लिया। मैंने अर्चना जी से फोन पर बात की और वो भी मेरी वापसी को लेकर काफी उत्साहित थीं। कपिल भी बेहद खुश थे और उन्होंने गर्मजोशी से मेरा अभिवादन किया। जैसा कि मैंने अपने पिछले इंटरव्यू में कहा था, कोई प्रतिद्वंद्विता या श्रेष्ठता नहीं है। हम अपनी स्क्रिप्ट पर काम करने के लिए एक साथ बैठते हैं, हम अब भी वही कर रहे हैं। कपिल ने चुटकुलों का सुझाव दिया है, क्योंकि वह चाहते हैं कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूं क्योंकि सपना वापस आ गई है।'
अनुमान लगाया जा रहा था कि चल रहा सीजन जून में समाप्त हो जाएगा। इस पर कपिल ने बताया है कि अभी तक कुछ भी तय नहीं किया गया है। उन्होंने एक अमेरिकी टूर का भी उल्लेख किया था। जिसके अनुसार TKSS 4 के बारे में निर्णय लिया जाएगा। कृष्णा ने इसके बारे में बताया, 'अमेरिकी दौरे को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है। हालांकि, मैं अंत तक इसका हिस्सा रहूंगा। उम्मीद है कि मैं भी दौरे का हिस्सा बनूंगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
प्रधानमंत्री मोदी को सामने देख तुतला गई रीमा कपूर की जुबान, पीएम ने हंसते हुए कहा ....कट
Hina Khan ने दर्द और तकलीफ में बिताए पिछले कुछ 15-20 दिन, लेकिन इस एक चीज ने नहीं छीनीं एक्ट्रेस की 'SMILE'
#PUSHPA2HitsFastest1000Cr: अल्लू अर्जुन ने छठे दिन रच दिया इतिहास... बने सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाले कलाकार
Year Ender 2024: इस साल थिएटर में तूफान मचा गई ये बड़ी फिल्में, लोगों के दिलों पर भी किया राज
Entertainment News In Hindi: शादी के बंधन में बंधी अनुराग कश्यप की लाडली आलिया कश्यप, सामंथा रुथ प्रभु ने 2025 से मांगा 'लॉयल पार्टनर'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited