The Kapil Sharma Show: Krushna Abhishek ने वापसी पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'बात पैसों पर ही आकर...'

Krushna Abhishek Returning in kapil Sharma Show?: कृष्णा अभिषेक के कॉमेडी टीवी शो द कपिल शर्मा शो में फिर से लौटने के बारे में अफवाहें सुर्खियां बटोर रही हैं। कॉमेडियन-अभिनेता कृष्णा ने बताया कि निर्माताओं द्वारा उन्हें फिर से शामिल होने के लिए हाल ही में वास्तव में संपर्क किया गया था।

Kapil Sharma and Krushna Abhishek

Kapil Sharma and Krushna Abhishek

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Krushna Abhishek Returns TKSS?: द कपिल शर्मा शो, टेलीविजन के सबसे मनोरंजक शो में से एक है। कपिल शर्मा के शो में सिद्धार्थ सागर, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, सृष्टि रोडे और बहुत से कलाकार शामिल हैं जो कि दर्शकों को एंटरटेन करते हैं। हालांकि नए सीजन से कृष्णा अभिषेक और चंदन प्रभाकर इस बार बाहर हो गए हैं। दोनों के बाहर होने की खबर ने प्रशंसकों को चौंक दिया। इसी के बाद से दोनों की कपिल शर्मा के साथ अनबन जैसी कई अफवाहें उड़ी थीं। कृष्णा अभिषेक ने इसके बारे में खुलासा किया था कि वह फीस के लिए बातचीत करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन बात नहीं बनी और इसलिए कृष्णा शो में शामिल नहीं हुए। अब, कृष्णा अभिषेक की वापसी की अफवाहें हैं और उन्होंने इन खबरों पर प्रतिक्रिया दी है।

कृष्णा अभिषेक ने कपिल शर्मा में लौटने पर खुलकर की बात

कृष्णा अभिषेक के कॉमेडी टीवी शो में फिर से लौटने के बारे में अफवाहें सुर्खियां बटोर रही हैं। कॉमेडियन-अभिनेता कृष्णा ने बताया कि निर्माताओं द्वारा उन्हें फिर से शामिल होने के लिए वास्तव में संपर्क किया गया था। कृष्णा ने ईटाइम्स को बताया कि उनसे करीब 10 दिन पहले संपर्क किया गया था क्योंकि वे उन्हें शो में वापस चाहते थे। हालांकि, कृष्णा यह भी कहते हैं कि वे एक बार फिर कॉन्ट्रैक्ट और फीस मुद्दों के कारण निर्णायक फैसले पर नहीं पहुंच सके। 'बात पैसे पर ही आकर अटकी है फिर से...।'

द कपिल शर्मा शो के खत्म होने पर क्या बोले कृष्णा अभिषेक?

कुछ दिनों से द कपिल शर्मा शो के ऑफ एयर होने की खबरें सामने आ रही हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, द कपिल शर्मा शो जून में खत्म हो रहा है। कपिल शर्मा के पास इसके बारे में कोई निश्चित जवाब नहीं था क्योंकि सीजन खत्म होने की बात आंतरिक रूप से चल रही थी। हालांकि उनका यूएस का एक दौरा भी है जिसके बारे में उन्‍होंने बात की। अब जब कृष्णा से इस बारे में पूछा गया तो कॉमेडियन ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वह शो और कलाकारों के सदस्यों के लिए सिर्फ अपना प्यार व्यक्त कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited