Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी के इशारों पर नाचेगी TV की ये हसीना, वजन की चलते उड़ा मजाक
Khatron Ke Khiladi 13: बॉलीवुड फिल्ममेकर रोहित शेट्टी के रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 जल्द ही शुरू होने वाला है। इस समय शो में हिस्सा लेने के लिए कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं। इस बाच अब टीवी एक्ट्रेस अंजलि आनंद के नाम सामने आ रहा है।
Anjali Anand in Khatron Ke Khiladi 13
Khatron Ke Khiladi 13: बॉलीवुड फिल्ममेकर रोहित शेट्टी के दमदार रिएलिटी शो खतरो के खिलाड़ी 13 की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। फिल्म सेलेब्स को खतरों के खिलाड़ी 13 ऑफर कर रहे हैं। बिग बॉस कंटेस्टेंट शिव ठाकरे से लेकर कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी तक, खतरो के खिलाड़ी के इस नए सीजन में हिस्सा लेने के लिए कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही अब खबर सामने आ रही है कि स्टार प्लस के फेमस टीवी सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला और ढाई किलो प्रेम में नजर आने वालीं अंजली आनंद ने रोहित शेट्टी के शो के लिए हामी भर दी है। जिसके साथ ही अब यह लगभग कन्फर्म हो गया है कि अंजली खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन में नजर आने वाली हैं। संबंधित खबरें
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
अंजली आनंद को टीवी की कुछ बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक माना जाता है, एक्ट्रेस जल्द ही बॉलीवुड में भी दमदार डेब्यू करने वाली हैं। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में अंजली आनंद भी नजर आ रही हैं। इसके साथ ही अब एक्ट्रेस रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में भी अपना लक आजमाने वाली हैं, हमारे सहयोगी ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार अंजली ने खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन के लिए हां कर दिया है। खतरों के खिलाड़ी 13 शो की शूटिंग अर्जेंटीना में होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि मई 2023 से खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग शुरू होने वाली हैं। संबंधित खबरें
खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आएंगे ये कंटेस्टेंट
बता दें अंजली आनंद के साथ ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि खतरों के खिलाड़ी 13, बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट शालीन भनोट, शिव ठाकरे, प्रियंका चौधरी के साथ ही कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को भी शो ऑफर हुआ है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited