Kumkum Bhagya एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और मल्लिका शेरावत से ED ने की पूछताछ, पाकिस्तान से जुड़े हैं तार
मल्लिका शेरावत और टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी पर संकट के बादल छाए हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार ईडी ने दोनों ही एक्ट्रेस से लंबी पूछताछ की है। आइए जानते हैं विस्तार से कि किस मामले में ईडी ने दोनों से पूछताछ की है।
Pooja Banerjee and Mallika Sherawat
मल्लिका शेरावत और टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी पर संकट के बादल छाए हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में आईं रिपोर्ट के अनुसार ईडी ने दोनों ही एक्ट्रेस पर शिकंजा कसा है। जानकारी के अनुसार पूजा बनर्जी और मल्लिका शेरावत से ईडी ने लंबी पूछताछ की है। आइए जानते हैं कि किस मामले में दोनों ही एक्ट्रेस से ईडी पूछताछ की है।
कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और मल्लिका शेरावत को ईडी ने पाकिस्तानी सट्टेबाजी वेबसाइट के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलब किया है। जानकारी के अनुसार वे पहले ही एक सट्टेबाजी वेबसाइट से जुड़े मामले में बयान दर्ज करा चुकी हैं। इन वेबसाइटों पर गैरकानूनी तरीके से पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप के टेलीकास्ट के आरोप भी लगे थे।
एक्ट्रेस ने दर्ज करवाया अपना बयान
रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को एक्ट्रेस मल्लिका ने ईमेल के जरिए ईडी के अहमदाबाद ऑफिस में अपना बयान दर्ज कराया था। वहीं पूजा बनर्जी ने खुद जाकर अपना बयान दर्ज कराया है। सूत्रों के मुताबिक,एक्ट्रेस ने मैजिक विन के लिए विज्ञापन किया था। इस मामले को लेकर ईडी अन्य एक्ट्रेस से भी सवाल कर सकती है। ईडी ने खुलासा किया कि मैजिक विन के लिए आयोजित 'लॉन्च पार्टी' में कई मशहूर हस्तियां शामिल हुई थीं। अब वो सितारे ईडी के जांच के दायरे में है। ये ऐड गुजरात और महाराष्ट्र जैसे शहरों के होर्डिंग्स पर प्रदर्शित किए गए थे।
प्लेयर्स को कैसे मिलता है पैसा
मैजिक विन पाकिस्तानियों की ओर से ओन्ड किया जाता है। साथ ही इसे दुबई में भारतीयों द्वारा संचालित भी किया जाता है। प्लेयर्स की जीत को शेल बिजनेस मर्चेंट अकाउंट या डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर का उपयोग करके पैसा दिया जाता है। ईडी के अनुसार, ये सट्टेबाजी वेबसाइटें प्लेयर्स की जमा राशि के आधे से अधिक से लाभ कमाती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
पूनम शुक्ला author
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited